scriptकिसी ने अश्लील फोटो के दम पर तो किसी ने शादी का झांसा देकर किया बलात्कार | Patrika News
नागौर

किसी ने अश्लील फोटो के दम पर तो किसी ने शादी का झांसा देकर किया बलात्कार

आरोपी ने पहले युवती से की दोस्ती, फिर खींचे अश्लील फोटो और उन्हीं को वायरल करने की धमकी देकर किया बलात्कार, यूपी की पीडि़ता ने महिला थाने में दर्ज कराया मामला

नागौरJan 22, 2025 / 12:19 pm

shyam choudhary

नागौर. जिले के श्रीबालाजी थाने में विवाहिता ने चूरू जिले के एक युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट देकर बताया कि चूरू जिले के जोगलसर निवासी कैलाश मेघवाल ने उससे दोस्ती कर उसके अश्लील फोटो ले लिए और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उससे कई बार बलात्कार किया। बाद में फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
यूपी की महिला को शादी का झांसा देकर दो भाइयों ने किया बलात्कार

नागौर. महिला थाने में उत्तरप्रदेश की एक महिला ने श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के दो भाइयों के खिलाफ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार यूपी की एक महिला ने रिपोर्ट देकर बताया कि श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के तितरी गांव का रहने वाला बजरंगलाल पुत्र रघुनाथ दिल्ली में कारपेंटर का काम करता है। दिल्ली में उनकी दोस्ती हुई, जिसके बाद बजरंगलाल ने महिला को शादी का झांसा देकर बलात्कार किया। इसके बाद गांव आई तो पता चला कि बजरंगलाल शादीसुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। इसके बावजूद वह शादी करने को तैयार था, लेकिन उसका भाई बीच में आ गया और शादी नहीं करने दी। इसके बाद उसने भी महिला के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
ढाणी से विवाहिता का अपहरण, मामला दर्ज

नागौर. सदर थाने में एक व्यक्ति ने छह जनों के खिलाफ उसकी पत्नी का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार मांझवास निवासी श्रवणराम ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी शादी राजश्री के साथ 16 मई 2024 को हुई थी। गत 14 जनवरी की रात को वह ढाणी में पत्नी के साथ सो रहा था। इस दौरान चातरा मांजरा निवासी रिद्धकरण गौरा, उसका भाई बालाराम, डूंगरराम व गोपाल तथा खरनाल निवासी हंसराज व बरणगांव निवासी भंवरू भोपा कैम्पर गाड़ी लेकर आए और उसकी पत्नी राजश्री का अपहरण कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू की है।
ई-मित्र संचालक से ठगी करने वाला गिरफ्तार

नागौर. सदर थाना पुलिस ने ई-मित्र संचालक से ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवाकर ठगी करने के आरोपी को गोगेलाव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई कर आरोपी हरिराम को गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व वृत्ताधिकारी रामप्रताप विश्नोई के सुपरविजन में सदर थानाधिकारी सुरेश कस्वां ने पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए गोगेलाव निवासी आरोपी हरिराम पुत्र आईदानराम जाट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि 20 जनवरी को साइबर पोर्टल पर तेजप्रकाश पुत्र रामेश्वर ब्राह्मण ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि उसके ई-मित्र पर हरिराम नाम के युवक ने ऑनलाइन अपने खाते से रुपए ट्रांसफर करवाकर भुगतान को आगे दूसरों के खातों में ट्रांसफर कर शातिराना तरीके से चला गया। ई-मित्र संचालक के साथ फ्रॉड करके आरोपी ने रुपए दूसरों के खातों में ट्रांफसर कर दिए। इसी पैनल में बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता में दूसरे राज्यों की 7 से ज्यादा शिकायत दर्ज है, जिस पर आरोपी हरिराम को गिरफ्तार किया गया।

Hindi News / Nagaur / किसी ने अश्लील फोटो के दम पर तो किसी ने शादी का झांसा देकर किया बलात्कार

ट्रेंडिंग वीडियो