वहीं
नागौर की बात करें तो भीषण गर्मी व उमस से बेहाल शहरवासियों को रविवार दोपहर में करीब आधा घंटा तक हुई तेज बारिश ने राहत दिलाई। रुक-रुक कर लगभग एक घंटे जारी रही
बारिश से मौसम बदल गया। ठंडी हवा ने सुकून का एहसास कराया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को 16.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। सुबह से वातावरण में उमस रही। दोपहर में करीब एक बजे से अचानक मौसम में बदल गया। बादल छा गए और थोड़ी देर में शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी तेज बरसात में बदल गई। करीब आधा घंटा तक तेज बारिश का दौर चला। उसके बाद हल्की रिमझिम होती रही। बरसात से लोगों को गर्मी व उमस से काफी राहत मिली। शहर एवं गांवों कई जगह पानी भर गया।
सड़कों पर भरा पानी
पुराना शहर के नया दरवाजा से बंशीवाला मंदिर मार्ग, बाठड़िया का चौक, लोहियों का चौक, गांधी चौक, दिल्ली दरवाजा, रोडवेज बस स्टैंड के नजदीक दिल्ली दरवाजा क्षेत्र के बाजारों के साथ ही शिवबाड़ी इलाके में पानी जमा हो गया। दिल्ली दरवाजा एवं पुराना शहर क्षेत्र में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में मुश्किल हुई।
सड़कें बनी तालाब, टूटे मार्गों ने बढ़ाई परेशानी
बीकानेर रोड, कृषि मंडी चौराहा सुगन सिंह सर्किल, नया दरवाजा, पुराना हॉस्पिटल के पीछे से कलक्ट्रेट जाने वाला मार्ग, नया दरवाजा से शारपुरम रोड, संत बलरामदास शास्त्री विद्यालय के सामने सहित कई जगहों पर इनके गड्ढों में भरा रहने से लोगों दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बीकानेर रोड से गोगेलाव जाने वाले मार्ग पर दोनों तरफ कई जगहों पर पानी भरा रहा। सड़क के किनारे नाले नहीं होने के कारण बरसात का पानी सड़क पर पानी भरा रहता है।