नींबू के दाम 200 रुपए किलो सुन चौंक रहे ग्राहक
पौधों के बीच उचित दूरी
किसान ने निजी नर्सरी से नींबू के ऑर्गेनिक पौधे खरीदे और अपने दो अलग-अलग खेतों में 3 गुणा 3 का गड्ढा खोदकर इनकी बुवाई की। साथ ही इन पौधों के बीच निर्धारित दूरी रखी। किसान को एक पौधा 40 रुपए का मिला। किसान ने नीम से बने पदार्थो से तैयार स्प्रे और खाद का इस्तेमाल किया। पौधों को लगाए हुए करीब ढाई साल हो गया है । इसमें से 50 प्रतिशत पौधों पर फ ूल आना शुरू हो गए हैं।
राजस्थान से नेवी में पहली महिला तकनीकी अधिकारी बनी 20 वर्ष की रक्षिता राठौड़ बताया सक्सेस मंत्र
इनका कहना है
पौधों को नींबू देने में करीब 4 साल लगते हैं। लेकिन इसमें एक साल बाद ही पौधों पर नींबू लगने लगेंगे।
– सीताराम रियाड, (सहायक कृषि अधिकारी ,उद्यान)