scriptनागौर में नगर परिषद में युवाओं का बहुमत | Majority of youth in in Nagaur Nagaur parishad | Patrika News
नागौर

नागौर में नगर परिषद में युवाओं का बहुमत

नवनिर्वाचित पार्षदों में 13 जने मात्र साक्षर, 21 जने स्नातक, 27 महिलाएं बनी पार्षद तो 5 वरिष्ठ नागरिक भी चुने गए पार्षद- शैक्षिक योग्यता समाप्त करने के बाद पढ़े-लिखे पार्षदों की संख्या घटी

नागौरFeb 03, 2021 / 04:37 pm

shyam choudhary

Majority of youth in in Nagaur Nagaur parishad

Majority of youth in in Nagaur Nagaur parishad

नागौर. नागौर नगर परिषद बोर्ड में इस बार युवाओं का बहुमत रहेगा। नगर परिषद के 60 वार्डों में 34 पार्षद ऐसें हैं जिनकी उम्र 40 वर्ष या इससे कम है, जबकि 26 पार्षद 40 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। वहीं सभापति की सीट महिला के लिए आरक्षित होने के कारण इस बार महिला पार्षदों की संख्या भी लगभग आधी है। हालांकि स्थानीय निकायों में महिलाओं को 33 प्रतिशत ही आरक्षण है, लेकिन इस बार 60 में से 27 वार्डों में महिलाओं ने कब्जा जमाया है। ऐसे में इस बार नगर परिषद बोर्ड में एक ओर जहां सभापति की सीट पर महिला बैठेगी, वहीं ‘आधी आबादी’ की संख्या भी लगभग ‘आधी’ होगी। अब देखना यह है कि महिलाओं की जगह महिलाएं ही राजनीति करेंगी या फिर महिलाओं के नाम पर पुरुष पंचायती करेंगे।
35 पार्षद दसवीं से कम पढ़े-लिखे
गौरतलब है कि वर्ष 2015 के चुनावों में सरकार ने पार्षदों के लिए 10वीं की शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य की थी, जिसके चलते पिछले बोर्ड में सभी पार्षद 10वीं या उससे अधिक पढ़े लिख थे, जबकि इस बार राज्य सरकार ने शैक्षणिक योग्यता का बेरियर हटा दिया, जिसके चलते कई अनपढ़ भी पार्षद बने हैं। नगर परिषद के 60 वार्डों में से 35 पार्षद ऐसे हैं जिनकी शिक्षा 10वीं से कम है। इनमें 13 तो ऐसे हैं जो साक्षर ही हैं यानी उन्हें केवल खुद का नाम लिखना आता है। साथ ही 35 में 2 पार्षद पांचवीं तक पढ़े हैं और जबकि 20 पार्षद 8वीं व 10वीं तक पढ़े लिखे हैं।
दो एडवोकेट, 19 स्नातक
नगर परिषद बोर्ड में इस बार दो अधिवक्ता भी पार्षद बने हैं, जिसमें एक सभापति पद की निर्दलीय उम्मीदवार मीतू के पति नवरत्नमल बोथरा हैं, जबकि दूसरे वार्ड एक से जीतने वाले गोविन्द कड़वा हैं। इसके अलावा 19 पार्षद ऐसे हैं जो स्नातक या इससे अधिक पढ़े लिखे हैं।
31 से 40 वाले सबसे ज्यादा
यंू तो 40 वर्ष तक के पार्षदों की संख्या 34 है, लेकिन इसमें 16 पार्षद 30 वर्ष से भी कम उम्र के हैं, जबकि 18 पार्षद 31 से 40 वर्ष तक की उम्र के हैं। 13 पार्षद 41 से 50 वर्ष तक उम्र के, 8 पार्षद 51 से 60 वर्ष तक की उम्र के तथा 5 61 वर्ष से अधिक के हैं।

Hindi News / Nagaur / नागौर में नगर परिषद में युवाओं का बहुमत

ट्रेंडिंग वीडियो