scriptराजस्थान में तेजाजी मंदिर को लेकर उठी ये 2 मांग, BJP नेता ज्योति मिर्धा ने डिप्टी CM को सौंपा पत्र | Jyoti Mirdha raised 2 demands regarding Tejaji temple as a national monument special corridor project letter to Deputy CM diya kumari | Patrika News
नागौर

राजस्थान में तेजाजी मंदिर को लेकर उठी ये 2 मांग, BJP नेता ज्योति मिर्धा ने डिप्टी CM को सौंपा पत्र

राजस्थान के प्रसिद्ध तेजाजी मंदिर को लेकर भाजपा नेता ज्योति मिर्धा ने दो मांग उठाई है। उन्होंने शनिवार को डिप्टी सीएम दिया कुमारी से मुलाकात कर पत्र सौंपा। जानें …

नागौरSep 15, 2024 / 10:27 am

Lokendra Sainger

राजस्थान के नागौर जिले में स्थित लोकदेवता तेजाजी मंदिर को लेकर बड़ी मांग उठी है। भाजपा नेता ज्योति मिर्धा ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात कर दो सूत्रीय मांग का पत्र सौंपा।

उन्होंने वीर तेजाजी मंदिर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने व मंदिर के लिए स्पेशल कॉरिडोर प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। बताते चलें कि 13 सितंबर को नागौर जिले के खरनाल में प्रसिद्ध वीर तेजाजी का मेला आयोजित हुआ।

डिप्टी CM को लिखा पत्र

नागौर से भाजपा नेता ज्योति मिर्धा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘जयपुर में प्रदेश की यशस्वी उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात कर उन्हें नागौर जिले के खरनाल स्थित परम आराध्य लोकदेवता वीर तेजाजी मंदिर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करवाने की मांग को लेकर दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।’
यह भी पढ़ें

1 नवंबर से इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री गेहूं! कट जाएगा राशन कार्ड से नाम; जानें क्यों?

उन्होंने आगे लिखा कि ‘इस पत्र में खरनाल स्थित तेजाजी महाराज मंदिर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करवाने के साथ- साथ खरनाल मंदिर के लिए स्पेशल कॉरिडोर प्रोजेक्ट तैयार करवाकर विकास कार्यों के लिए बजट घोषणा की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने का आग्रह किया। इस दौरान नागौर संसदीय क्षेत्र में विकास को लेकर विभिन्न समसामयिक विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।’

Hindi News / Nagaur / राजस्थान में तेजाजी मंदिर को लेकर उठी ये 2 मांग, BJP नेता ज्योति मिर्धा ने डिप्टी CM को सौंपा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो