एक साल में बदले छह आयुक्त
प्रशिक्षु आईएएस डॉ. अमित यादव के पास 9 जनवरी 2018 तक आयुक्त का कार्य भार रहा। श्रवण चौधरी ने 2 अप्रेल को आयुक्त का कार्य भार संभाला और मार्च 2018 में चौधरी का तबादला हो गया। आयुक्त का चार्ज नरेन्द्र बापेडिय़ा को दिया गया तथा 30 अप्रेल को धर्मपाल जाट को आयुक्त बनाया गया। विवाद के चलते जाट को एपीओ कर उनके स्थान पर एसीएम प्रभातीलाल जाट को चार्ज दिया गया। 31 जुलाई 2018 को उनका तबादला होने पर 2 अगस्त को अनिता बिरड़ा को आयुक्त बनाया गया।