scriptRajasthan: नए MLAs के शपथ लेने पर हनुमान बेनीवाल ने उठाए सवाल, वासुदेव देवनानी पर लगाए गंभीर आरोप | hanuman beniwal raised questions on oath taking of new mla made serious allegations against Vasudev Devnani | Patrika News
नागौर

Rajasthan: नए MLAs के शपथ लेने पर हनुमान बेनीवाल ने उठाए सवाल, वासुदेव देवनानी पर लगाए गंभीर आरोप

Rajasthan Politics: राजस्थान में सभी नवनिर्वाचित विधायकों को मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अपने चैंबर में शपथ दिलवाई।

नागौरDec 03, 2024 / 09:17 pm

Nirmal Pareek

Hanuman Beniwal and Vasudev Devnani

Hanuman Beniwal and Vasudev Devnani

Rajasthan Politics: राजस्थान में सभी नवनिर्वाचित विधायकों को मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अपने चैंबर में शपथ दिलवाई। इसको लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वासुदेव देवनानी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की अवमानना करके अधिनायकवाद की स्थापना की है। उन्होंने इस मामले पर कांग्रेस को आढे हाथों लेते हुए सीएम भजनलाल से वक्तव्य देनें की मांग की है।

हनुमान बेनीवाल ने क्या कहा?

राजस्थान की विधानसभा में आज नव-निर्वाचित विधायकों की शपथ के कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी लोकतांत्रिक मूल्यों की अवमानना करके अधिनायकवाद की स्थापना करते हुए नजर आए। चूंकि कोई भी विधायक संबंधित क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधि है और लाखों मतदाता उन्हें चुनकर भेजते हैं। विधानसभा में संसदीय परम्परा भी रही है कि विधानसभा सत्र के समय ही नव-निर्वाचित विधायकों की शपथ होती रही है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने खींवसर सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों से निर्वाचित हुए नव-निर्वाचित विधायकों की शपथ का कार्यक्रम सदन में ना रखते हुए खुद के कक्ष (कार्यालय) में रखा। साथ ही जिस तरह मुख्य सड़क पर स्थित पश्चिमी द्वार पर नव-निर्वाचित विधायकों की तलाशी लेकर उन्हें विधानसभा में प्रवेश के लिए 200 मीटर से अधिक पैदल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ मॉडल की तैयारी: UDH मंत्री खर्रा ने दिए संकेत, इन तीन शहरों में होगा एक ही मेयर

यह क्षेत्र की जनता का अपमान- सांसद

बेनीवाल ने कहा कि नव-निर्वाचित विधायक को चुनाव में विजेता घोषित होने के साथ ही विधानसभा सदस्य के तौर पर मिलने वाली तमाम सुविधाएं प्रारंभ हो जाती है। ऐसे में नव-निर्वाचित विधायक किसी भी गाड़ी में बैठकर विधानसभा में जा सकते थे, मगर जो दृश्य विधानसभा के द्वार पर देखने को मिला व गिनती करके विधायकों के साथ गए लोगों को प्रवेश दिया गया, यह दृश्य उन विधायकों के साथ उस क्षेत्र की जनता का भी अपमान है। जिन्होंने वोट देकर उन विधायकों को इस पवित्र सदन में चुनकर भेजा।
इस पूरे मामले में विधानसभा के दूसरे सबसे बड़े दल कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं का कोई वक्तव्य तक नहीं आना यह दर्शा रहा है कि राजस्थान की कांग्रेस पार्टी में बैठे जिम्मेदारों को विधायकों की गरिमा का कोई खयाल तक नहीं है। चूंकि मुख्यमंत्री सदन के नेता होते हैं, ऐसे में मेरी सीएम भजनलाल शर्मा से मांग है कि इस विषय पर उन्हें खुद को वक्तव्य देना चाहिए।
क्योंकि कहीं न कहीं देश में जो अधिनायकवाद बढ़ता जा रहा है उसका प्रतिबिंब आज वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में दिखाया। साथ ही आनन-फानन में शपथ का कार्यक्रम करवाने से बेहतर होता कि विधानसभा अध्यक्ष विशेष सत्र आहूत कर लेते, ताकि शपथ के साथ राजस्थान के वर्तमान हालातों पर भी चर्चा हो जाती।

सातों विधायकों ने ली शपथ

गौरतलब है कि मंगलवार को बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा, झुंझुनूं से अमित ओला को हराकर विधायक बने राजेंद्र भांबू, सलूंबर विधायक शांता देवी मीणा, चौरासी से बीजेपी के कारीलाल ननोमा को हराकर आए अनिल कटारा, दौसा से डीसी बैरवा, देवली-उनियारा से राजेन्द्र गुर्जर और रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने शपथ ली।

Hindi News / Nagaur / Rajasthan: नए MLAs के शपथ लेने पर हनुमान बेनीवाल ने उठाए सवाल, वासुदेव देवनानी पर लगाए गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो