– पुलिस अधिकारी व्यापारियों से जुटा रहे जानकारी कुचामनसिटी (नागौर). शहर में पांच कारोबारियों से फिरौती मांगने के नाम पर धमकियां मिलने का मामला प्रकाश में आया है। इन कारोबारियों को धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मिल रही है। कारोबारियों ने पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिलने से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
जानकारी मुताबिक कुचामन के कारोबारियों को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रोहित गोदारा के नाम से धमकी भरे फोन आ रहे है। शहर के पांच कारोबारियों को विदेशी नम्बरों से वॉट्सएप कॉल आए हैं। कारोबारियों में किसी को दो या किसी को तीन से पांच करोड़ रुपए देने की धमकी मिल रही है। कारोबारियों शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की गहनता से जांचकर रही है।
जांच में जुटी साइबर एक्सपर्ट टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया, पुलिस उपाधीक्षकअरविन्द विश्नोई, थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा जांच में जुटे हैं। अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। साइबर एक्सपर्ट की टीम भी गहनता से जांच में जुटी है।
रोहित गोदारा के नाम से मिल रही है धमकियां जानकारी के अनुसार शहर के पेट्रोल पम्प, होटल, किराणा, ठेकदार सहित पांच प्रतिष्ठित लोगों के पास लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा के नाम से धमकी भरे वॉट्सएप फोन आए हैं। इनमें से तीन कारोबारियों ने पुलिस में शिकायत के साथ ऑडियों बतौर सबूत सौंपे हैं। ऑडियों में रोहित गोदारा नाम का व्यक्ति कारोबारियों से कह रहा है कि हमारा सहयोग करें, हम भी आपका सहयोग करेंगे। वॉट्सएप फोन के अलावा ऑडियो मैसेज भेजकर भी धमकी दी गई है। धमकी में कहा कि यह आवाज प्रशासन से जांच करवा लो फर्जी है या असली है। दो दिन में जवाब नहीं आने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहो।
पुलिस ने कहा घबराए नहीं, सर्तक रहे पुलिस के उच्च अधिकारी कारोबारियों के घर पहुंचकर पूरे मामले की पड़ताल कर रहे है। डीडवाना-कुचामन जिले के एसपी भी स्वंय इस मामले पर निगरानी रखे हैं। पुलिस ने व्यापारियों से सर्तक रहने को कहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन कारोबारियों के नम्बर गैंग तक कैसे पहुंचे। पुलिस कुचामन में गैंग से जुड़े तार भी खंगाल रही है। रविवार को दिनभर पुलिस टीमें जांच में जुटी रही। कुचामन के अन्य बदमाशों से भी पूछताछ की है।
इनका कहना है एक गैंग की ओर से कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों को फिरौती मांगने के नाम पर धमकियां मिली है। इसकी थाने में शिकायत आने पर पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है।
अरविन्द विश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक, कुचामन सिटी