लूनी नदी पर बनी रपट पानी के बहाव के साथ टूट गई। जिससे आवागमन ठप हो गया।
अजमेर जिले में हो रही लगातार बारिश का कहर नागौर जिले में दिखने लग गया। यहां आलनियावास के निकट लूनी नदी पर बनी रपट पानी के बहाव के साथ शनिवार को टूट गई। कोडिया मोड़ से एक तरफ रियांबड़ी और दूसरी तरफ टेहला थांवला के बीच बनी रपट के टूटने से आवागमन ठप हो गया। प्रशासन की सतर्कता से किसी भी जान की हानि नहीं हुई।
दरअसल, नदी में बहाव तेज होने के बाद से ही प्रशासन ने लोगों की आवाजाही बंद कर दी थी। कोई वाहन नहीं निकले इसके लिए रपट के दोनों तरफ खाई खुदवा दी गई थी। रपट पिछले दिनों क्षतिग्रस्त हो गई थी। निरंतर बहाव के चलते शनिवार को दोपहर के समय करीब 50 फीट का हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया। इधर, नदी में वर्षों बाद आए पानी को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण की ओर पहुंचे।
अजमेर में भारी बारिश के चलते कॉलोनियां जलमग्न
गौरतलब है कि मानसून सक्रिय होने के चलते राजस्थान में सितंबर महीने में भी भारी बारिश हो रही है। अजमेर सहित कई जिलों में शनिवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण अजमेर में नदी- नाले उफान पर हैं। वहीं, फॉयसागर पर चादर चलने से बांडी नदी उफान पर है। ऐसे में कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई है। अजमेर में भारी बारिश के चलते आनासागर में एक फिट 6 इंच की चादर चल रही है। वहीं, फॉयसागर पर 6 इंच की चादर चल रही है। ऐसे में बांडी नदी उफान पर है। फॉयसागर झील से बांडी नदी में पानी निकासी हो रही है। ऐसे में नदी के बहाव क्षेत्र में बसी कई कॉलोनियों में पानी भर गया है।