scriptदो माह से वेतन नहीं मिलने पर नाराज कर्मचारियों दिया धरना | Angry employees staged a sit-in for not getting salary for two months | Patrika News
नागौर

दो माह से वेतन नहीं मिलने पर नाराज कर्मचारियों दिया धरना

Nagaur. रोडवेज अधिकारियों व सरकार पर लगाए आरोप

नागौरAug 05, 2021 / 11:12 pm

Sharad Shukla

Angry employees staged a sit-in for not getting salary for two months

Angry employees staged a sit-in for not getting salary for two months

नागौर. तकरीबन तीन माह से संभाग स्तर पर कमाई में पहले नंबर पर होने के बाद भी रोडवेज कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने पर बीएमएस इकाई की ओर से रोडवेज परिसर में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर परिवहन फेंडरेशन सरंक्षक रणजीत सिह ने कहा कि निगम एवं सरकार कर्मचारी हितों के खिलाफ काम कर रही है। कर्मचारी समर्पित भाव से निगम में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन उच्च पदों पर आसीन यह अधिकारी कर्मचारी हितों के खिलाफ काम करने में लगे हुए हैं। बीएमएस के जिला मंत्री रामेश्वरलाल तेरवा ने कहा कि यह काफी विडंबनापूर्ण स्थिति है कि नागौर डिपो पिछले तीन माह से कर्मचारियों के कारण राजस्व आय अर्जित करने के मामले में पहले नंबर पर चल रहा है। इसके बाद भी अधिकारी वेतन देने की जगह आश्वासन देकर काम चला रहे हैं। वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के समक्ष स्थिति विकट हो गई है। प्रदर्शन में परिवहन फेंडरेशन के उपाध्यक्ष पंकज कुमार टेलर, सचिव रामेश्वरलाल तेरवा, सह सचिव बालकिशन चतुर्वेदी, सदस्य बाबूलाल बिश्नोई, भगवानाराम माल, परिचालक रामूराम, परिचालक नरसीराम विश्नोई, परिचालक प्रेमसुख, परिचालक मूलाराम आचार्य, परिचालक हरिराम चौधरी, परिचालक सोहनराम बारूपाल, चालक नारायणलाल, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी जगदीश भाटी, चालक जगदीश डिडेल, चालक संयुक्त मोर्चा सचिव, रतन सिंह ,मैकेनिक रामचंद्र चौधरी, मैकेनिक अनूपचंद सेन, सचिव एटक शाखा मैकेनिक रामचंद्र चौधरी, चालक सुखदेव ओझा, भारतीय मजदूर संघ संभागीय सचिव देवकरण कुड़ी आदि मौजूद थे।

Hindi News / Nagaur / दो माह से वेतन नहीं मिलने पर नाराज कर्मचारियों दिया धरना

ट्रेंडिंग वीडियो