scriptराजस्थान सरकार शिक्षकों के बच्चों को देगी स्कॉलरशिप, जानिए नियम और आवेदन प्रक्रिया | Rajasthan government teachers sons and daughters get scholarship apply application | Patrika News
नागौर

राजस्थान सरकार शिक्षकों के बच्चों को देगी स्कॉलरशिप, जानिए नियम और आवेदन प्रक्रिया

Rajasthan News: इसका उद्देश्य शिक्षकों के बेटे-बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

नागौरOct 30, 2024 / 10:49 am

Alfiya Khan

teachers scholarship

file photo

Nagaur News : रियांश्यामदास। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य शिक्षकों के बेटे-बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना के तहत सेवारत अध्यापकों के बच्चों को प्रति वर्ष 7 हजार 500 रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 नवंबर तक किए जा सकते हैं। यह छात्रवृत्ति केवल एक सत्र के लिए उपलब्ध होगी। अगले सत्र में नवीनीकरण के लिए फिर से आवेदन करना होगा।

आर्थिक सहायता

इसके अतिरिक्त किसी अध्यापक का ऑन ड्यूटी निधन होने पर उसके परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। गंभीर बीमारी की स्थिति में भी अध्यापकों को आर्थिक सहायता का प्रावधान है।

छात्रवृत्ति की राशि पाठ्यक्रम के अनुसार निर्धारित की गई है

■ महाविद्यालय, बीएसटीसी, आई.टी.आई. एलएलबी आदि- 3 हजार रुपए
■ पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, नर्सिंग, फार्मेसी- 4500 रुपए
■ बीएड एवं एमएड – 6 हजार रुपए
■ मेडिकल, आयुर्वेद, इंजीनियरिंग
■ एमबीए, वेटनरी, आईआईटी एवं पी.एच.डी.- 7500 रुपए
यह भी पढ़ें

राजस्थान सरकार का हिंदू शरणार्थियों को बड़ा तोहफा, मदन दिलावर बोले- छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

■ केवल वे शिक्षक जिनका रोजगार पिछले पांच वर्षों से जारी है और जिन्होंने अजमेर बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कम से कम तीन बार की है, इस लाभ के लिए पात्र होंगे।
■ शिक्षक की वार्षिक आय 14 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
■ यह छात्रवृत्ति केवल एक संतान को उपलब्ध होगी।

इनका कहना…

अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति वर्ष 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन अजमेर बोर्ड के पोर्टल पर 14 नवंबर तक किए जा सकते हैं। छात्रवृत्ति केवल एक सत्र के लिए दी जाएगी। नए सत्र में नवीनीकरण के लिए निर्धारित प्रक्रिया अनुसार फिर से आवदेन करना होगा।
-रामनिवास जांगिड़, जिला शिक्षा अधिकारी, नागौर

Hindi News / Nagaur / राजस्थान सरकार शिक्षकों के बच्चों को देगी स्कॉलरशिप, जानिए नियम और आवेदन प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो