scriptखुशखबरी! राजस्थान में यहां 13 नवंबर को सवैतनिक अवकाश की घोषणा, जानें वजह | By-Election Paid Holiday On 13th November Polling Day By District Election Officer Arun Kumar Purohit | Patrika News
नागौर

खुशखबरी! राजस्थान में यहां 13 नवंबर को सवैतनिक अवकाश की घोषणा, जानें वजह

13th November Polling Day Holiday: आदेश के अनुसार नागौर जिले में स्थित कार्यालयों, निजी एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानदारों औद्योगिक उपक्रमों या कारोबार / व्यवसाय में कार्यरत कामगारों के लिए सवैतनिक अवकाश रहेगा।

नागौरOct 29, 2024 / 02:02 pm

Akshita Deora

Paid Holiday Announced: खींवसर विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने मतदान दिवस पर 13 नवंबर को सवैतनिक अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार नागौर जिले में स्थित कार्यालयों, निजी एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानदारों औद्योगिक उपक्रमों या कारोबार / व्यवसाय में कार्यरत कामगारों के लिए सवैतनिक अवकाश रहेगा। आदेश में यह भी उल्लेख है कि ऐसे कार्मिक जो राजस्थान के विभिन्न जिलों में हो रहे उपचुनाव से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं एवं नागौर जिले में कार्यरत हैं, उन्हें भी आवेदन करने पर मतदान दिवस को सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा। इसी प्रकार खींवसर विधानसभा क्षेत्र के जिन विद्यालयों में मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, उनमें 12 नवंबर को स्थानीय अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़ें

Holiday: राजस्थान में इस साल का सबसे बड़ा अवकाश, लगातार 7 दिन तक रहेगी मंडी में छुट्टी

वहीं खींवसर विधानसभा के उप चुनाव को लेकर बुधवार को नाम वापसी का अंतिम दिन है। सोमवार को नामांकन जांच में दो नामांकन खारिज हो गए। अब उप चुनाव में 13 उमीदवार मैदान में है। रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार सोमवार को नामांकन की जांच के दौरान सवाईसिंह चौधरी व धर्मपाल के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए। वहीं 13 उमीदवारों के नामांकन सही पाए गए। इनमें कांग्रेस से डॉ. रतन चौधरी, भाजपा से रेवन्तराम, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कनिका, राष्ट्रीय जनमंडल पार्टी से किशनाराम, भारतीय रक्षक पार्टी से भीमरतन शामिल है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश, ओमप्रकाश, जेताराम, नेमीचन्द, राजकुमार, जगदीश प्रसाद, राकेश व रामबाबू के आवेदन सही पाए गए है।

Hindi News / Nagaur / खुशखबरी! राजस्थान में यहां 13 नवंबर को सवैतनिक अवकाश की घोषणा, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो