scriptNagaur : स्वतंत्रता दिवस पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले 54 जने होंगे जिला स्तर पर सम्मानित | 54 people who have done remarkable work will be honored | Patrika News
नागौर

Nagaur : स्वतंत्रता दिवस पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले 54 जने होंगे जिला स्तर पर सम्मानित

जिला स्टेडियम में जिला कलक्टर के मुख्य आतिथ्य में होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

नागौरAug 14, 2021 / 10:23 pm

shyam choudhary

Independence day

Independence day

नागौर. जिला मुख्यालय के राजकीय स्टेडियम में रविवार को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस Independence day पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में कोरोना काल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य, सेवा एवं प्रदर्शन करने वाले 54 जनों को जिला कलक्टर द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए गाइडलाइन के अनुसार होने वाले कार्यक्रम में 42 अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदा कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि सात विद्यार्थी व खिलाड़ी तथा 5 दानदाता व समाजसेवी सम्मानित होंगे।
इनको किया जाएगा सम्मानित
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने पर मकराना एसडीएम सैयद शीराज अली जैदी, एसीएम रामजस विश्नोई, जेएलएन अस्पताल के पीएमओ डॉ. शंकरलाल दायम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू, जायल बीडीओ ललित कुमार, मूण्डवा तहसीलदार पेमाराम पूनिया, पीएचईडी एक्सईएन मोहनलाल कड़ेला, एम.एण्ड.ई. के जिला नोडल अधिकारी भवानीसिंह हापावत, थांवला के 9. डॉ. प्रकाश कुमार, जेएलएन अस्पताल के कनिष्ठ विशेषज्ञ श्वसन रोग डॉ. राजेन्द्र बेड़ा, मुंदियाड़ प्रधानाचार्य मानाराम पचार, सहायक राजस्व लेखाधिकारी द्वितीय सुरेश कुमार शर्मा, गंठिया प्रधानाचार्य सूरजनारायण चौहान, संत बलराम दास शास्त्री राउप्रावि न. 2 के प्रधानाध्यापक धर्मपाल डोगीवाल, बाल कल्याण समिति नागौर के अध्यक्ष मनोज कुमार सोनी, व्याख्याता राजेश देवड़ा, प्रवर्तन निरीक्षक रामलाल जाट, परिवहन उप निरीक्षक जगदीश चौधरी, पशु चिकित्सक डॉ. शौकत खान, कुचामन के सहायक प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम शर्मा, जेएलएन अस्पताल के नर्स द्वितीय विरेन्द्र चौधरी, लाडनूं चिकित्सालय के वरिष्ठ सहायक देवाराम, सीएमएचओ कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अमरचन्द गहलोत, रोडवेज की वरिष्ठ सहायक रेणुका कविया, नागौर एसडीएम कार्यालय के सूचना सहायक नरेन्द्र वर्मा, खनिज विभाग के सूचना सहायक पवनेश सोनी, शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश लालरिया, स्टेशन इंचार्ज रामनिवास तेतरवाल, कलक्ट्रेट के कनिष्ठ सहायक विनोद प्रजापत, जेएलएन अस्पताल के कनिष्ठ सहायक ईश्वरसिंह शेखावत, जिला सैनिक कल्याण अधिकरी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक दुर्गाराम, एसपी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक महेश कुमार, जिला परिषद कार्यालय के कनिष्ठ सहायक लाभचन्द टाक, वीसी इंजिनियर मोहम्मद साजिद, सहायक अभियंता राजूराम जाट, सहायक वनपाल यशोदा, डीडवाना के सफाई कर्मचारी महेन्द्र कुमार, नागौर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी जितेन्द्र, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चित्र बहादुर, कलक्ट्रेट के कम्प्यूटर ऑपरेटर इदरीष, सीएमएचओ के जिला आई.ई.सी. समन्वयक हेमन्त उज्जवल तथा पटवारी गोगेलाव सियाराम जाखड़ को सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार साहित्यकार, कलाकार, भामाशाह, समाजसेवा के क्षेत्र खाटूकलां के रसीद मोहम्मद लीलगर, मेड़ता सिटी की मंजु सोनी, श्रीबालाजी की पुजा विश्नोई, तिलानेस के मनोहर सिह राठौड़ तथा नागौर शहर के तबरेज खान को सम्मानित किया जाएगा। खेल, शिक्षा, स्वयंसेवक, स्काउट आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर खिलाड़ी नंदनी पारीक, नव्या माथुर, सागर बंजारा, निकुंज अरोड़ा, अयाज अली, एनसीसी केडेट नन्दू सिंह व एनएसएस स्वयंसेवक गजराज कंवर को सम्मानित किया जाएगा।

Hindi News / Nagaur / Nagaur : स्वतंत्रता दिवस पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले 54 जने होंगे जिला स्तर पर सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो