ऐसे अपमान सहकर नहीं जी पाएंगे: टिकैत
धरने पर पहुंचकर बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा, ”धरने पर बैठी ये बच्चियां हमारी बहन बेटिया हैं। इनके आरोप गंभीर हैं। इनकी बात को तो बहुत गंभीरता से सुना जाना चाहिए था लेकिन ये यहां धरना देने को मजबूर हैं। इनका अपमान हम सबका अपमान है। इस तरह अपमान से तो जिया नहीं जाएगा।
ताकत का सही इस्तेमाल करें बृजभूषण
बृजभूषण के सरकार में प्रभाव की बात पर चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि अगर वो ताकतवर हैं तो ताकत का इस्तेमाल सही जगह करें। बच्चियों को परेशान करने का काम ना करें।
अरे ओ राजनीतिक हिजड़ों, नमकहरामों, प्रचार में उतरते ही आजम खान ने किसको कह दी इतनी गंदी बात
टिकैत ने कहा कि हम भूषण को फांसी देने के लिए नहीं कह रहे हैं, जो कानूनी कार्रवाई हो वो तो हो। टिकैत ने बृजभूषण शरण सिंह से जनता के बीच में आकर माफी की भी मांग की।