script‘कत्लेआम हो जाएगा, अपनी इज्जत के लिए हम कुछ भी कर सकें, क्या यहीं से कर दें शुरू?…’ नरेश टिकैत किस पर भड़क गए | Wrestlers Protest News Naresh Tikait on Brij Bhushan Sharan Singh | Patrika News
मुजफ्फरनगर

‘कत्लेआम हो जाएगा, अपनी इज्जत के लिए हम कुछ भी कर सकें, क्या यहीं से कर दें शुरू?…’ नरेश टिकैत किस पर भड़क गए

Wrestlers Protest: दिल्ली में चल रहे पहलवानों के धरने में नरेश टिकैत ने यहां तक कहा दिया कि बर्दाश्त की हद टूटी तो आरपार होगी।

मुजफ्फरनगरApr 29, 2023 / 11:24 am

Rizwan Pundeer

Naresh tikait

नरेश टिकैत ने जरूरत पड़ने पर महापंचायत बुलाने की भी बात कही है।

दिल्ली में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे देश के नामी गिरानी पहलवानों को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पूरी तरह से समर्थन दिया है। खुद धरनास्थल पर पहुंचे टिकैत ने ऐलान किया कि सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो कुछ भी हो सकता है।
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों की ओर से यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। सरकार पर खिलाड़ियों का आरोप है कि वादा करने के बावजूद बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में नरेश टिकैत दिल्ली में खिलाड़ियों के धरने के बीच पहुंचे।


ऐसे अपमान सहकर नहीं जी पाएंगे: टिकैत
धरने पर पहुंचकर बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा, ”धरने पर बैठी ये बच्चियां हमारी बहन बेटिया हैं। इनके आरोप गंभीर हैं। इनकी बात को तो बहुत गंभीरता से सुना जाना चाहिए था लेकिन ये यहां धरना देने को मजबूर हैं। इनका अपमान हम सबका अपमान है। इस तरह अपमान से तो जिया नहीं जाएगा।
नरेश टिकैत से जब उनके कदम उठाने पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि ये बात हमारी बच्चियों के मान सम्मान की है। सम्मान से समझौता नहीं होगा। अगर इन बच्चियों की ना सुनी गई और अत्याचार हुआ तो कुछ हो सके। गुस्से में टिकैत ने कहा कि मारकाट कत्लेआम कुछ भी हो सके। अब क्या ये यहीं से शुरू कराना है, ये बता दो।


ताकत का सही इस्तेमाल करें बृजभूषण
बृजभूषण के सरकार में प्रभाव की बात पर चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि अगर वो ताकतवर हैं तो ताकत का इस्तेमाल सही जगह करें। बच्चियों को परेशान करने का काम ना करें।

यह भी पढ़ें

अरे ओ राजनीतिक हिजड़ों, नमकहरामों, प्रचार में उतरते ही आजम खान ने किसको कह दी इतनी गंदी बात



टिकैत ने कहा कि हम भूषण को फांसी देने के लिए नहीं कह रहे हैं, जो कानूनी कार्रवाई हो वो तो हो। टिकैत ने बृजभूषण शरण सिंह से जनता के बीच में आकर माफी की भी मांग की।

Hindi News / Muzaffarnagar / ‘कत्लेआम हो जाएगा, अपनी इज्जत के लिए हम कुछ भी कर सकें, क्या यहीं से कर दें शुरू?…’ नरेश टिकैत किस पर भड़क गए

ट्रेंडिंग वीडियो