scriptनिकाय चुनाव: नरेश टिकैत और उनके परिवार ने नहीं डाला वोट, वजह बेहद दिलचस्प | UP Nikay Chunav 2023 Naresh Tikait kasba sisauli | Patrika News
मुजफ्फरनगर

निकाय चुनाव: नरेश टिकैत और उनके परिवार ने नहीं डाला वोट, वजह बेहद दिलचस्प

UP Nikay Chunav: नरेश टिकैत ने कहा कि सारे ही प्रत्याशी परिवार से आते हैं फिर किसको वोट देते, इसलिए नहीं दी।

मुजफ्फरनगरMay 05, 2023 / 10:35 am

Rizwan Pundeer

naresh tikait

नरेश टिकैत भाकियू अध्यक्ष होने के साथ-साथ बालियान खाप के चौधरी भी हैं।

यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को वोट पड़े हैं। जिन जिलों में वोट पड़े, उनमें मुजफ्फरनगर भी शामिल है। मुजफ्फरनगर में किसान नेता नरेश टिकैत का कस्बा सिसौली भी आता है।
सिसौली में वोट पड़े और दिनभर चौधरान पट्टी में नरेश टिकैत अपने घर पर ही रहे। लोगों से मिलते जुलते रहे उन्होंने वोट नहीं डाला। उनके अलावा उनकी पत्नी, बेटे ने भी वोट नहीं डाला।

कोई नाराज ना हो इसलिए नहीं डाला वोट
नगर पंचायत सिसौली में टिकैत परिवार ने मतदान नहीं करने की वजह भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने बताई है। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी हमारे परिवार से हैं। ऐसे में किसी एक के पक्ष में मतदान करना उनको ठीक नहीं लगा। परिवार ने तय किया गया कि जनता जो फैसला करेगी, उसी से सहमत रहेंगे किसी एक कैंडिडेट को सपोर्ट नहीं करेंगे।
सिसौली में भले ही नरेश टिकैत ने वोट नहीं डाला लेकिन बाकी लोगों में काफी उत्साह रहा। कस्बे में दिनभर लंबी कतारें बूछ पर लगी रहीं। सिसौली में करीब 72 फीसदी मतदान हुआ है।

37 जिलों में पड़े वोट
पहले चरण में 37 जिलों में वोटिंग हुई है। इस चरण में 10 मेयर, 103 नगर पालिका परिषद चेयरमैन और 275 अध्यक्ष नगर पंचायत चेयरमैन का फैसला होना है। 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होगा। इसके बाद 13 मई को नतीजे आएंगे।

Hindi News / Muzaffarnagar / निकाय चुनाव: नरेश टिकैत और उनके परिवार ने नहीं डाला वोट, वजह बेहद दिलचस्प

ट्रेंडिंग वीडियो