scriptयूपी निकाय चुनाव की तारीखें घोषित, जानिए गाजियाबाद-मुजफ्फरनगर समेत पश्चिम UP के जिलों में कब पड़ेंगे वोट | UP Nagar Nikay Chunav 2023 Dates Election in west up District | Patrika News
मुजफ्फरनगर

यूपी निकाय चुनाव की तारीखें घोषित, जानिए गाजियाबाद-मुजफ्फरनगर समेत पश्चिम UP के जिलों में कब पड़ेंगे वोट

UP Nagar Nikay Chunav: राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

मुजफ्फरनगरApr 09, 2023 / 07:54 pm

Rizwan Pundeer

 Election dates

पश्चिम यूपी के जिलों में पहले और दूसरे, दोनों चरण में वो पड़ेंगे।

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। यूपी में चरण में चुनाव होंगे। इसमें खास बात ये है कि पश्चिमी यूपी के जिलों में दोनों चरणों में वोट पड़ेंगे। कुछ जिलों में पहले कुछ जिलों में दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे।

पहले चरण में पश्चिम के ये जिले
पश्चिम यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, आगरा और मथुरा में पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 4 मई को वोट डाले जाएंगे।

दूसरे चरण में पश्चिम में के इन जिलों में वोटिंग
दिल्ली के सटे गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़ और हाथरस में दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 11 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को मतगणना होगी और नतीजों का ऐलान होगा
11 अप्रैल से होंगे नामांकन
पहले चरण के लिए 11 से 17 अप्रैल तक नामांकन जमा होंगे। दूसरे चरण में 17 से 24 अप्रैल तक पर्चे भरे जाएंगे। पहले चरण में 20 अप्रैल तक नाम वापस लिया जा सकेगा। दूसरे चरण में 27 अप्रैल नाम वापसी की आखिरी तारीख है।
यह भी पढ़ें

यूपी नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, 4 और 11 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे



यूपी में 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत की सीटों यानी कुल 760 सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही में यूपी में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
Election Dates

Hindi News / Muzaffarnagar / यूपी निकाय चुनाव की तारीखें घोषित, जानिए गाजियाबाद-मुजफ्फरनगर समेत पश्चिम UP के जिलों में कब पड़ेंगे वोट

ट्रेंडिंग वीडियो