scriptसिपाही ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, ऐसी क्या थी मजबूरी | Patrika News
मुजफ्फरनगर

सिपाही ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, ऐसी क्या थी मजबूरी

UP News: पुलिस की सर्विलांस शाखा में तैनात गाजियाबाद के अठोर नंगला निवासी सिपाही सौरभ (31) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को साथ ले गए।

मुजफ्फरनगरOct 14, 2024 / 01:03 pm

Aman Pandey

Crime News
UP News: गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र निवासी 2016 बैच का सिपाही सौरभ जिला पुलिस में दिसंबर 2021 से तैनात था। वर्तमान में उसकी तैनाती 2022 से सर्विलांस विभाग में थी। वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र की मेरठ रोड स्थित नानूपुरी में किराए के कमरे में चार साथी पुलिसकर्मियों के साथ रहता था। शनिवार देर रात वह कमरे पर अकेला था। इसी दौरान उसने चादर के सहारे फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।

कमरे के अंदर फंदे पर लटका मिला सिपाही

जानकारी पाकर साथी सिपाही पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद मिला। तब गेट तोड़ा गया तो कमरे में सौरभ फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसे तुरंत ही निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पाकर एसएसपी अभिषेक सिंह, एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी का कहना है कि परिजनों ने अभी कुछ लिखकर नहीं दिया है।

2021 में हुई थी शादी

पुलिस ने बताया कि सिपाही सौरभ की वर्ष 2021 में प्रिया से शादी हुई थी। उसका एक आठ माह का बेटा भी है। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जबकि एक बहन की शादी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

बहराइच मूर्ति विसर्जन जुलूस कांड: सीएम योगी के संज्ञान में लेने के बाद, थानाध्यक्ष चौकी इंचार्ज निलंबित

परेशान रहता था सौरभ

पुलिस ने बताया कि सौरभ की पत्नी व मां में भी कम बनती थी। दोनों ही उससे शिकायत करती थी। ऐसे में वह परेशान हो जाता था । सिपाही ने पारिवारिक कलह में यह कदम उठाया है। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई के लिए अभी कुछ लिखित में नहीं दिया है।

Hindi News / Muzaffarnagar / सिपाही ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, ऐसी क्या थी मजबूरी

ट्रेंडिंग वीडियो