script‘रिवॉल्वर से धमकाया जा रहा है’, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया SHO का रिवॉल्वर वाला वीडियो | UP By elections 2024 Voting Updates Akhilesh Yadav shared the SHO video with a revolver on social media | Patrika News
मुजफ्फरनगर

‘रिवॉल्वर से धमकाया जा रहा है’, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया SHO का रिवॉल्वर वाला वीडियो

UP By-elections 2024 Voting Updates: अखिलेश यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। पोस्ट किए वीडियो में एक पुलिसकर्मी के हाथ में पिस्टल दिखाई दे रही है। अखिलेश ने SHO को चुनाव आयोग से तुरंत निलंबित किए जाने की अपील की है।

मुजफ्फरनगरNov 20, 2024 / 05:09 pm

Prateek Pandey

Akhilesh Yadav
UP By-elections 2024 Voting Updates: मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट के उपचुनाव के दौरान ककरौली में विवाद बढ़कर बवाल में बदल गया। मामूली बात पर शुरू हुए झगड़े में पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचना पड़ा। अब मौके का एक वीडियो अखिलेश यादव ने शेयर किया है। 

पिस्तौल देखकर लोगों में फैला खौफ 

लेकिन स्थिति तब बिगड़ गई जब हुड़दंगियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने हुड़दंगियों को खदेड़ना शुरू कर दिया। एक पुलिसकर्मी के हाथ में लाठी और दूसरी में नंगी पिस्तौल देखकर लोगों में खौफ फैल गया। पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद हुड़दंगी गांव की ओर भाग खड़े हुए। पुलिस ने काफी दूर तक उनका पीछा कर स्थिति पर नियंत्रण किया।
यह भी पढ़ें

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के ककरौली में झड़प, पथराव के बाद पुलिस ने जमा भीड़ को खदेड़ा

अखिलेश यादव ने किया पोस्ट

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें एक SHO पिस्टल लिए दिखाई दे रहें हैं। अब अखिलेश ने रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है।
सपा सांसद डिंपल यादव ने उपचुनावों में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी हार के डर से अफवाहें फैला रही है और प्रशासन को अपने पक्ष में एजेंट की तरह इस्तेमाल कर रही है। डिंपल का आरोप है कि मतदाताओं को मतदान से रोका जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है। यह घटनाएं प्रशासन और सरकार की विफलता को उजागर करती हैं।

Hindi News / Muzaffarnagar / ‘रिवॉल्वर से धमकाया जा रहा है’, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया SHO का रिवॉल्वर वाला वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो