scriptईद के दिन इस गैंग ने चोरी की इतनी बाइक, राज खुला तो पुलिस भी रह गई हैरान | Two criminals arrested for stealing eight bikes from Bijnor on Eid | Patrika News
मुजफ्फरनगर

ईद के दिन इस गैंग ने चोरी की इतनी बाइक, राज खुला तो पुलिस भी रह गई हैरान

मुजफ्फरनगर के खतौली में बाइक चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
ईद के दिन बिजनौर में दिया था बाइक चोरी की आठ वारदातों को अंजाम
पुलिस बाइक के स्वामियों की तलाश में जुटी

मुजफ्फरनगरJun 10, 2019 / 12:34 pm

lokesh verma

muzaffarnagar

ईद के दिन इस गैंग ने चोरी की इतनी बाइक, राज खुला तो पुलिस भी रह गई हैरान

मुजफ्फरनगर. थाना खतौली कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे और कारतूस के साथ बिजनौर से चुराई गई एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने वाहन चोरों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर 8 अन्य चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया वाहन चोर बिजनोर और आसपास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी कर बेचते थे।
यह भी पढ़ें

शादी की पहली रात दूल्‍हे का चेहरा देखकर दुल्‍हन पहुंची थाने, जानिए क्‍यों

muzaffarnagar
मामला थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र का है। जहां रविवार की सुबह थाना खतौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरशरण शर्मा दरोगा मनोज कुमार और विजेंदर सिंह टीम के साथ सफेदा रोड पर वाहनों वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार तेजी से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा करके दोनों बाइक सवारों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपने नाम राजेंद्र पुत्र रमेश चंद निवासी द्वारकापुरी थाना बहसूमा जनपद मेरठ और संदीप पुत्र ओमवीर निवासी करहेड़ा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर बताया।
यह भी पढ़ें

Fathers Day 2019: भुवनेश्वर अपने पिता को देंगे यह बड़ा तोहफा

muzaffarnagar
पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल दो तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन चोरों से सख्ती से पूछताछ के बाद चोरों की निशनदेही पर पुलिस ने 8 मोटरसाइकिल और बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी एक बड़े वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं, जो बिजनौर और आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरी की गई मोटरसाइकिलों को औने-पौने दाम बेच देते थे। मौके से पकड़ी गई मोटरसाइकिल चोरों ने बिजनौर से ईद के दिन चोरी की थीं। पुलिस पकड़ी गई मोटरसाइकिल को ट्रेस कर रही है, ताकि उन्हें उनके वाहन स्वामियों को सौंपा जा सके। उक्त जानकारी एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान दी है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Muzaffarnagar / ईद के दिन इस गैंग ने चोरी की इतनी बाइक, राज खुला तो पुलिस भी रह गई हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो