यह भी पढ़ें: नोएडा में जारी है कोरोना विस्फोट, स्वास्थ्यकर्मी समेत इतने नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 255
मगर कई जगह मजदूरों को लेकर आने और जाने वाले बसों के चालको और परिचालकों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला जनपद मुजफ्फरनगर का ह। जहां रविवार की दोपहर थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरनगर-देवबंद सहारनपुर स्टेट हाई-वे पर रोहाना में बने टोल प्लाजा पर रोडवेज बस के चालकों और परिचालकों ने उस समय प्रदर्शन शुरू कर दिया, जब टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने बसों को बिना टोल दिए आगे बढ़ने से मना कर दिया। इस के बाद एक-एककर गाड़िया वहां आकर खड़ी होती रही और टोलकर्मी टोल की मांग करते रहे। रोडवेज कर्मियों का तर्क था कि वह सरकारी काम में लगे हुए हैं जीपीआरएस गाड़ी में लगा हुआ है और मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार वे जनपद बिजनौर के कस्बा धामपुर से सहारनपुर मजदूरों को लेने जा रहे हैं। मगर कई घंटों तक भी टोलकर्मी टस से मस नहीं हुए। ना ही कोई सरकारी अधिकारी ने इस मामले में ठोस कदम उठाया। जानकारी के अनुसार कई घंटों की माथापच्ची के बाद सभी रोडवेज बसें दूसरे रास्ते से होते हुए सहारनपुर के लिए रवाना हो गई।