School Holiday on 13 November: उत्तर प्रदेश में दिवाली की छुट्टी के बाद फिर सार्वजनिक अवकाश पड़ने वाला है। यह छुट्टी 13 नवंबर बुधवार को पड़ रही है। ऐसे में इस दिन स्कूल और कॉलेज में बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि 13 नवंबर की छुट्टी क्यों पड़ रही है…
विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। इसे देखते हुए जिलाधिकारियों ने सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। साथ ही सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि ऐसे कर्मचारी जिनकी इस उपचुनाव में ड्यूटी लगी है, सभी को उस दिन सामान्य कार्यों से अलग रखें। इससे वो मतदान को सकुशल संपन्न करा सकें।
किन सीटों पर होगा चुनाव?
दरअसल, उत्तर प्रदेश में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर मतदान होना है। यह मतदान 13 नवंबर को होगा। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने विधानसभा क्षेत्र कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में 13 अक्टूबर को अवकाश की घोषणा की है।
25 अक्टूबर तक 149 नामांकन पत्र दाखिल हुए, जिनमें मीरापुर में 34, कुंदरकी में 19, गाजियाबाद में 19, खैर में 16, करहल में 10, सीसामऊ में 11, फूलपुर में 19, कटेहरी में 14 तथा मझवां में 17 नामांकन पत्र दाखिल हुए। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
Hindi News / Muzaffarnagar / School Holiday: यूपी के 9 जिलों में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, 13 नवंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल