scriptशहर में चल रहे स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, अंदर इस हाल में मिले युवक-युवती | police raid on spa center and arrested 2 man in muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

शहर में चल रहे स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, अंदर इस हाल में मिले युवक-युवती

Highlights

स्पा सेंटर में मिली आधा दर्जन लड़कियां
पुलिस ने संचालक समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
स्पा सेंटर में यह काम होने की मिली थी सूचना

मुजफ्फरनगरNov 27, 2019 / 05:10 pm

Nitin Sharma

download.jpeg

मुजफ्फरनगर। जिले में चल रहे एक (Spa Center) स्पा सेंटर में अनैतिक कार्यों की सूचना मिलते ही मंगलवार को पुलिस ने (Raid) छापा मारा तो मौके पर हड़कंप मच गया। पुुलिस ने मौके से आधा दर्जन लड़कियों के साथ ही संचालक समेत दो युवकों को पकड़ा। जहां पूछताछ के बाद पुलिस ने लड़कियों को छोडऩे के साथ ही युवक समेत संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मां ने रात में मांगा पानी तो कलयुगी बेटे ने गला दबाकर उतार दिया मौत के घाट और फिर पिता को किया फोन

इस सूचना पर पहुंची पुलिस

जानकारी के अनुसार, जिले के सिविल लाइंस पुलिस ने मंगलवार को शहर के बीचों बीच स्थित महावीर चौक मार्केट में मौजूद हेलो स्पा सेंटर व सैलून पर छापे मारी कर दी । अचानक भारी संख्या में स्पा सेंटर पर पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने अंदर का हाल देख सभी को मौके पर ही रोक लिया। वही एसओ समयपाल अत्री ने बताया कि स्पा सेंटर में अनैतिक कार्यों की सूचना पर छापेमारी की गई थी। स्पा सेंटर में आधा दर्जन से अधिक युवतियों के साथ एक युवक भी मिला। वह यहां मसाज कराने पहुंचा था। मौके से ही स्पा सेंटर मालिक विपिन जैन निवासी शामली और मसाज कराने पहुंचे मयंक चौधरी निवासी गांव नरा जड़ौदा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही युवतियों से पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया गया। उधर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अश्लीलता फैलाना के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Muzaffarnagar / शहर में चल रहे स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, अंदर इस हाल में मिले युवक-युवती

ट्रेंडिंग वीडियो