scriptसपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार, अलाव जलाने के लेकर हुई बहस | Controversy over lighting bonfires: MLA Naseem Solanki threat, BJP leader arrested | Patrika News
कानपुर

सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार, अलाव जलाने के लेकर हुई बहस

SP MLA Naseem Solanki threat कानपुर में सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाले भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले सपा कार्यकर्ताओं ने थाने पर जमकर हंगामा किया और धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

कानपुरJan 10, 2025 / 11:51 am

Narendra Awasthi

विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला पुलिस की गिरफ्त में
SP MLA Naseem Solanki threat कानपुर में सीसामऊ से विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने पर देर रात थाने पर जमकर हंगामा हुआ। सपा नेताओं का कहना था कि पुलिस धमकी देने वाले को गिरफ्तार करें। इधर पुलिस ने विधायक को धमकी देने वाले की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दी। देर रात भाजपा नेता को उसके घर से गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम पहुंची। लेकिन इसके पहले ही वह फरार हो गया। पुलिस ने परिवार वालों को सलाह दी कि हाजिर करवा दो। नहीं पुलिस कड़ाई से पेश आएगी। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी धीरज चड्ढा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

गजब: दुष्कर्म के आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख बने बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, जिला कारागार में है बंद

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते गुरुवार को सपा विधायक नसीम सोलंकी और अपने आप को भाजपा नेता बताने वाला धीरज चड्ढा के बीच बहस हुई थी। फोन पर हुई बहस में दोनों तरफ से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया। धीरज चड्ढा ने कहा कि कोर्ट से आपको नोटिस गया है। इसके बाद भी आप हाजिर नहीं हो रही है। आपके क्षेत्र में अलाव नहीं जल रहा है। इस पर नसीम सोलंकी ने कहा कि बहुत जगह पर अलाव जल रहा है तो सामने से आवाज आती है कि आपके घर में जल रहा है क्या?

अलाव जलाने को लेकर हुई बहस

तशंयहां से दोनों तरफ से हॉट टॉक शुरू होती है। विधायक नसीम सोलंकी ने पूछा कि अलाव कहां जलवाना है यह बताओ? इस पर सामने से आवाज आती है तुम्हारा पूरा परिवार बदतमीज है, मंदिर क्यों गई? अब विधायक बन गई हो तो अलाव जलवाओ। विधायक निधि से क्या अपने घर में अलाव जला रही? इस पर आवाज आती है कि अलाव नहीं तुम्हारी चिता जलवा दें बेवकूफ आदमी।

क्या कहते हैं डीसीपी सेंट्रल?

विधायक और भाजपा नेता के बीच हुई हॉट टॉक को लेकर सपा में जबरदस्त आक्रोश दिखा। स्वरूपनगर थाने पहुंचकर उन्होंने जमकर हंगामा किया और धीरज चड्ढा की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने धीरज चड्ढा की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दी और उसे विनायकपुर से गिरफ्तार किया गया। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम ने रात में कई जगह छापामारी की है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Kanpur / सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार, अलाव जलाने के लेकर हुई बहस

ट्रेंडिंग वीडियो