जानिए पूरा मामला
( UP Crime News.Crime News In Hindi) यह पूरा मामला मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर का है। इसी थाना क्षेत्र के गांव गोपाड़ा के रहने वाले युवक गोपाल चौधरी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि यह फोटो 2017 में यानी आज से करीब तीन साल पुराना है। यह फोटो मंसूरपुर थाने की बेरक में ली गई बताई जाती है। प्राथमिक पड़ताल में जो तथ्य सामने आए हैं उनके मुताबिक युवक का एक पुलिसकर्मी के साथ उठना बैठना था। उसी का लाभ उठाकर युवक ने सरकारी एके-47 के साथ यह फोटो ले ली। इस फोटो को अब युवक ने अपने स्टेटस पर लगाया था जिसके बाद यह फोटो वायरल हो गई।
( muzaffarnagar news) बताया जाता है युवक ने पूरा वीडियो बनाया था। एके-47 राइफल के साथ टिक टॉक भी बनाई थी। इसी वीडियो का एक स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें युवक एके-47 को अपने हाथ में लिए हुए दिखाई दे रहा है। यह किसी कमरे के अंदर ली गई फोटो है। बताया जा रहा है यह मंसूरपुर थाने की बैरक है। मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि युवक को मंसूरपुर थाना पुलिस ( muzaffarnagar police) ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।