दरअसल, हाल ही में देश में लागू नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर के विभिन्न हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन के चलते आगजनी और हिंसा की घटनाएं हुई थी, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बिल के विरोध में फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने और उसके बारे में जनता को जागरुक करने के उद्देश्य से मुजफ्फरनगर में बारूद महावीर लाल चौक पर जागरुकता अभियान के तहत लोगों से साक्षर भी कराए। इसमें नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 सीएए को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष सीएए को लेकर एक झूठ और भ्रम फैला रहा है कि यह कानून मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है, जो इस देश के मुसलमान हैं, उनके लिए इस देश के अंदर किसी भी तरह की चिंता का सवाल ही नहीं है। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम की जरूरत ही नहीं पड़ती अगर कांग्रेस ने आजादी के वक्त देश का बांटवारा धार्मिक आधार पर न करवाया होता।
यह भी पढ़ें: जुमे की नमाज के बाद मुसलमानों ने रो-रोकर मांगी ऐसी दुआ, देखें video
भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक बाठला ने आरोप लगाया कि बारबार यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि नागरिकता संशोधन कानून मुस्लिमों के खिलाफ है, जबकि यह कानून नागरिकता देने का है, लेने का नहीं। उन्होंने कहा कि पहले विपक्ष ने उत्तर पूर्व के लोगों को गुमराह कर हिंसा करने की कोशिश की है, लेकिन वहां सफल न हो पाए तो मुस्लिमों को भ्रमित करने में जुट गए हैं। इस मौके पर भाजपा नेता गीता जैन, सत्यपाल पाल, संजय गर्ग, विपुल भटनागर आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: गीतकार जावेद अख्तर ने सीएए के खिलाफ खोला मोर्चा, कह दी यह बड़ी बात
गौरतलब है कि सीएए पर बहस के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि सीएए के बाद देशभर में एनआरसी कराया जाएगा। इसी को लेकर यह विवाद गहराता जा रहा है कि केन्द्र की भाजपा सरकार दश में एनआरसी के नाम पर मुसलमानों को प्रताड़ित करने का काम किया जाएगा।