scriptलव जिहाद और धर्मांतरण का गढ़ बना मुज़फ्फरनगर का खतौली कस्बा, एक और मामला सामने आया | Muzaffarnagar became a stronghold of conversion, another incident | Patrika News
मुजफ्फरनगर

लव जिहाद और धर्मांतरण का गढ़ बना मुज़फ्फरनगर का खतौली कस्बा, एक और मामला सामने आया

खतौली में लव जेहाद और धर्मांतरण का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मुजफ्फरनगरJun 28, 2021 / 02:33 pm

shivmani tyagi

लव जेहाद

लव जेहाद

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुजफ्फरनगर खतौली कस्बा इन दिनों लव जिहाद और धर्मांतरण के मामलों में चर्चित हो चला है। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खतौली निवासी में दो गैर संप्रदाय के युवकों द्वारा जनपद हमीरपुर से लव जेहाद ( love jihad ) कर लाई गई दो युवतियों का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि अब कस्बा खतौली में ही एक और लव जिहाद धर्मांतरण और निकाह के साथ-साथ पीड़िता युवती से बलात्कार करने का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें

पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा, अपराधी को पकड़ने में नाकामयाब रही पुलिस

पीड़िता ने थाने में तहरीर देते हुए आरोपी युवक उस्मान पुत्र नसीम निवासी नई आबादी खतौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उस्मान को वह लगभग दो साल से जानती है। उस्मान ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर उससे बहला- फुसलाकर उसकी तीन लांख रुपये की एफडी तुड़वा ली और उससे दो लाख रुपये नकद ले लिए जो अब उसे देने में टालमटोल कर रहा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 19 मई को आरोपी उस्मान उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर मुजफ्फरनगर ले गया जहां उसने जन्नत कुरैशी निवासी कृष्णापुरी खतौली के नाम से उसकी फर्जी आईडी बनवा कर उससे फर्जी रूप से निकाह करा लिया और उसके बाद 21 जून 2021 को आरोपी उस्मान ने एक दूसरी महिला से निकाह कर लिया जिसमें पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आनन-फानन में आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें

मुफ्त गैस कनेक्शन पाने का सुनहरा मौका, जानिये क्या है HP Gas की स्कीम

पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर में हिंदू युवतियों से गैर संप्रदाय के युवकों द्वारा लव जिहाद व धर्मांतरण और निकाह करने का एक के बाद एक मामला खुल रहा है पिछले कई दिनों से हिंदूवादी संगठन हिंदू जागरण मंच इन लव जिहादियों और हिंदू युवतियों से गैर संप्रदाय के युवकों के साथ निकाह पढ़ाने वाले मौलवी और मौलानाओं के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हमीरपुर की युवतियों के मामले में हिंदू जागरण मंच ने एक मौलाना की जांच कर उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उत्तर प्रदेश में इस समय धर्मांतरण और लव जिहाद के मामलों की लगातार कलई खुल रही है। मगर लगता है ऐसे मामले योगी राज में भी घटने के बजाय बढ़ते नजर आ रहे हैं

Hindi News / Muzaffarnagar / लव जिहाद और धर्मांतरण का गढ़ बना मुज़फ्फरनगर का खतौली कस्बा, एक और मामला सामने आया

ट्रेंडिंग वीडियो