पीड़िता ने थाने में तहरीर देते हुए आरोपी युवक उस्मान पुत्र नसीम निवासी नई आबादी खतौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उस्मान को वह लगभग दो साल से जानती है। उस्मान ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर उससे बहला- फुसलाकर उसकी तीन लांख रुपये की एफडी तुड़वा ली और उससे दो लाख रुपये नकद ले लिए जो अब उसे देने में टालमटोल कर रहा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 19 मई को आरोपी उस्मान उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर मुजफ्फरनगर ले गया जहां उसने जन्नत कुरैशी निवासी कृष्णापुरी खतौली के नाम से उसकी फर्जी आईडी बनवा कर उससे फर्जी रूप से निकाह करा लिया और उसके बाद 21 जून 2021 को आरोपी उस्मान ने एक दूसरी महिला से निकाह कर लिया जिसमें पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आनन-फानन में आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर में हिंदू युवतियों से गैर संप्रदाय के युवकों द्वारा लव जिहाद व धर्मांतरण और निकाह करने का एक के बाद एक मामला खुल रहा है पिछले कई दिनों से हिंदूवादी संगठन हिंदू जागरण मंच इन लव जिहादियों और हिंदू युवतियों से गैर संप्रदाय के युवकों के साथ निकाह पढ़ाने वाले मौलवी और मौलानाओं के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हमीरपुर की युवतियों के मामले में हिंदू जागरण मंच ने एक मौलाना की जांच कर उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उत्तर प्रदेश में इस समय धर्मांतरण और लव जिहाद के मामलों की लगातार कलई खुल रही है। मगर लगता है ऐसे मामले योगी राज में भी घटने के बजाय बढ़ते नजर आ रहे हैं