इसलिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने लव जिहाद को लेकर कानून बनाए जाने की पैरवी की। कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही इसे पूरे यूपी में शुरू किया जाए। दरअसल उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान परिषद चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसी के चलते बुधवार यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मुजफ्फरनगर पहुंचे थे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में हाल ही में हुए उपचुनाव को लेकर भाजपा की जीत की बधाई देते हुए लव जेहाद पर कानून बनाए जाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि लव जिहाद के तहत हमारी बहन बेटियों को बहला-फुसलाकर उन्हें प्रेम जाल में फंसाया जाता है और फिर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है। बहुत जल्दी ही लव जिहाद को लेकर यूपी सरकार कानून बनाने जा रही है जो बहुत सख्त कानून होगा और हिंदू बहन बेटियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनेगा। हम सब ने इस कानून को बनाए जाने की कैबिनेट में पेशकश की थी जिसे मंजूरी दे दी गई है।