शुक्रवार की शाम मुज़फ़्फरनगर शहर के शिव चौक पर अचानक फूलों से सजी एक कार आकर रुकी। फूलों से सजी हुई कार देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी सतर्क होकर गाड़ी के पास पहुंचे और देखा कि गाड़ी में शादी का जोड़ा पहने दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं। इन लोगों नेशादी की सभी रस्म-रिवाज पूरी करके शिव चौक पर सात फेरे लिए। दूल्हा कुलदीप सौलंकी ने बताया कि उन्होंने दो गाड़ी की परमिशन ली है, जिसमें 6 लोगों को आने की अनुमति मिली हैं । साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान लॉकडाउन के सभी नियमों का भी पालन किया गया ।
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 3 नए केस आए सामने, 95 पहुंची मरीजों की संख्या
दुल्हन प्रीति पांचाल ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वह इस शादी से बहुत खुश हैं। दूल्हा-दुल्हन दोनों ने बताया कि उनकी शादी नवम्बर में तय हो गई थी, लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए सीमित लोगों के बीच में ही शादी संपन्न कराने का फैसला लिया गया। सात ही उन्होंने बताया कि जो स्थिति अभी देश में है, वह आगे भी बढ़ सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने तय समय पर ही शादी की है। इस अनोखी शादी की पूरे जिले में चर्चा हो रही है।