हाईस्पीड बाइक पर बैठे बदमाशों ने महिला के गले से ऐसे झपटी चेन, CCTV में कैद हुई वारदात- देखें वीडियो
जनपद मुजफ़्फरनगर में बुढाना में पशु पैठ लगने का मामला ठड़ा पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है जिसके चलते बुढाना में लगने वाली पशु पैठ के खिलाफ मलिकपुरा निवासी चौधरी रविन्द्र सिंह का पिछले कई दिनों से विधायक उमेश मलिक के आवास पर धरना प्रदर्शन जारी था। शनिवार को चौधरी रविंद्र ने भाजपा के बुढाना विधायक उमेश मलिक के आवास से उठकर भाजपा के सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के कॉलोनी स्तिथ आवास पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनके इस प्रदर्शन को कुछ संगठनो का समर्थन मिल रहा है, तो वही कुछ संगठन इस धरने के खिलाफ है।
जब तक बंद नहीं होगी पशु पैठ, जारी रहेगा धरना
धरना प्रदर्शन कर रहे, चौधरी रविन्द्र सिंह ने बताया कि जब तक बुढ़ाना में लगने वाली पशु पैठ को पूर्ण रूप से बंद नहीं किया जाएगा। तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा, क्योंकि इस पशु पैठ से गोकशी को बढ़ावा मिलेगा और फिर कोई न कोई व्यक्ति मॉब लीचिंग का शिकार होगा। जिससे अपने इस जिला मुजफ़्फरनगर का माहौल दोबारा से खराब होने की संभावना है। जिला पंचायत के द्वारा पशु पैठ का लाइसेंस जारी कर दिया गया है जो बहुत ही गलत है