scriptKairana Noorpur By Election LIVE Update : ईवीएम खराबी से कई जगह रूका मतदान, वापस लौट रहे मतदाता | kerana, npprpur bypolls seats voting live updates | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Kairana Noorpur By Election LIVE Update : ईवीएम खराबी से कई जगह रूका मतदान, वापस लौट रहे मतदाता

कैराना और नूरपुर उपचुनाव में काँधला के राजकीय इंटर कॉलेज में मतदान से पूर्व ईवीएम में गड़बडी की खबर से मतदाताओं ने किया हंगामा

मुजफ्फरनगरMay 28, 2018 / 12:35 pm

Ashutosh Pathak

kerana

कैराना उपचुनाव LIVE : ईवीएम खराबी से कई जगह रूके मतदान, वापस लौट रहे मतदाता

शामली। कैराना लोकसभा उप चुनाव में बीजेपी की ओर से मृगांका सिंह और विपक्ष की ओर गठबंधन प्रत्याशी तब्बसुम हसन की किस्मत दाव पर है। मतदाता आज अपने मतों का प्रयोग कर उनकी किस्मत का फैसला करेंगे। लेकिन ईवीएम की गड़बड़ी कैराना उपचुनाव को प्रभावित कर रही है। कैराना में अब तक एक दर्जन से ज्यादा मतदान स्थलों पर ईवीएम में गड़बडी की खबर सामने आ चुकी है। अब ताजा मामला कांधला के राजकीय इंटर कॉलेज का सामने आया है राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब होने के बाद जब काफी देर बाद भी ईवीएम मशीन सही नहीं हुआ तो मतदाताओं का गुस्सा फूट पड़ा। मतदाताओं ने बूथ पर ही हंगामा करना शरू कर दिया।
आपको बता दें कि तापमान अब बढ़ता जा रहा है और मतदाता धूप में ही मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं ऐसे में अगर ईवीएम खराब होती है तो मतदाताओं का गुस्सा होना स्वाभाविक है और कांधला के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी यही हुआ जब काफी देर तक भी ईवीएम के ठीक होने के आसार नहीं दिखाई दिए तो मतदाताओं का गुस्सा फूट पड़ा ओर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं कई जगह तो बढती धूप की वजह से सुबह से लाइन में लगे वोटर वापस अपने-अपने घरों को लौटने के लिए मजबूर हो गए हैं।
आपको बता दें कि कैराना में 16,09,628 जो इस उपचुनाव में उठे 12 उम्मीदवारों के किस्मत का आज फैसला करेंगे। लेकिन इस सीट से सीधा मुकाबला बीजेपी की मृगांका सिंह और गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन के बीच है। किसका होगा कैराना इसका फैसला 31 मई को सामने आएगा।

Hindi News / Muzaffarnagar / Kairana Noorpur By Election LIVE Update : ईवीएम खराबी से कई जगह रूका मतदान, वापस लौट रहे मतदाता

ट्रेंडिंग वीडियो