कैराना उपचुनाव: मुसलमान नहीं देंगे सपा-रालोद गठबंधन को वोट, ये है बड़ी वजह
मंगलवार को रात कैराना कस्बे के मोहल्ला छड़ियान में आयोजित जनसभा के दौरान लोकदल प्रत्याशी चौधरी कंवर हसन ने कहा कि 2013 के सांप्रदायिक दंगे में जिन लोगों ने बेसहारा मुस्लिमों पर अत्याचार किया था, उस अत्याचार को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। कंवर हसन ने कहा कि आज उनकी भाभी उसी पार्टी के निशान पर चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ हमने और नाहिद ने मुकदमे दर्ज कराए थे, आज उनके साथ कैसे खड़े हो जाएं। कंवर हसन ने कहा कि हमारे कंधे पर रखकर हथियार चलाना चाहता है रालोद, ताकि सीट उसके खाते में चली जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी रालोद इस सीट पर अपना हक जताकर जयंत चौधरी को चुनाव लड़ाना चाहती है।कैराना उपचुनाव: भाभी को देवर ने दी चुनौती, बुआ भतीजे भी बढ़ा रहे मुश्किलें
भाजपा पर प्रहार करते हुए कंवर हसन ने कहा कि भाजपा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। ऐसे योगी और मोदी तो यहां सैकड़ों फिरते हैं। भाजपा के खिलाफ कोई नहीं बोल सकता, जो बोलेगा जेल में डाल दिया जाएगा, लेकिन हम भाजपा से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और रालोद में कोई फर्क नहीं है, दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।