आपको बता दें कि मंगलवार को सहारनपुर के अंबेहटा में हुई भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आए हुए थे। सभा के बाद उप मुख्यमंत्री देर शाम मुजफ्फरनगर में PWD गेस्ट हाउस पर पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की, जिसमें कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर भी चर्चा की। सुबह के समय फिर मुख्यमंत्री से मुलाकात का दौर शुरू हुआ इसी बीच बेसिक शिक्षा विभाग के एक शिक्षक नेता अरविंद मलिक कई अध्यापकों के साथ PWD गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात की। इस दौरान इन लोगों ने उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। इसी बीच सांसद संजीव बालियान ने अध्यापकों का परिचय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से कराया,जिसके बाद शिक्षक नेता अरविंद मलिक ने उप मुख्यमंत्री के सामने नतमस्तक होते हुए कहा कि हम सभी कैराना उपचुनाव में पीठासीन अधिकारी के पद पर लगे हैं और हमें अपनी जिम्मेदारी का पता है कि हमें क्या करना है