scriptइस पूर्व मंत्री ने कहा देश को गुलामी की आेर धकेल रही है भाजपा सरकार, जानिए क्यों | former samajwadi party minister gave statement on bjp government | Patrika News
मुजफ्फरनगर

इस पूर्व मंत्री ने कहा देश को गुलामी की आेर धकेल रही है भाजपा सरकार, जानिए क्यों

इनके नाम पर मांग रहे वोट

मुजफ्फरनगरMay 23, 2018 / 12:30 pm

Nitin Sharma

sp leader

इस पूर्व मंत्री ने कहा देश को गुलामी की आेर धकेल रही है भाजपा सरकार, जानिए क्यों

शामली।गोरखपुर आैर फूलपुर के बाद अब पश्चिम उत्तर प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर नेता एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमला बोल रहे है। सभी पार्टी के नेता कैराना लोकसभा आैर नूरपुर विधानसभा में पहुंचकर उपचुनाव में अपने प्रत्याशी को जिताने की गुहार लगा रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार सीएम के बाद कैराना में सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री आेमप्रकाश सिंह व मंत्री राम किशोर अग्रवाल पहुंच। जहां उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक दिया कि यह सरकार देश को गुलामी की आेर धकेल रही है। इसके साथ कर्इ आेर एेसी बातें कहीं। वहीं ओमप्रकाश सिंह ने भाजपा सरकार पर वादों पर खरी न उतने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें

भाजपा नेत्री का ये पति करता था एेसा गंदा काम

कैराना पहुंचकर दिया ये बड़ा बयान

शहर के कैराना रोड स्थित एक रेस्तरां में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले चार वर्षो में जो वायदे किए थे। उनमें से एक भी पूरा नहीं हो पाया। शहर की सड़क खस्ताहाल है। चीनी गेंहू की समस्या केंद्र सरकार की वजह से बढ़ती जा रही है। इससे किसान परेशान है। गन्ना भुगतान को लेकर किसान परेशान है। पूर्व राज्यमंत्री रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि जब से मोदी सरकार केन्द्र में आई है। तब से देश का व्यापारी, किसान, मजदूर तथा आम आदमी परेशान हाल है। भाजपा ने विपक्ष में रहकर एफडीआई का विरोध किया, लेकिन सत्ता में आते ही 100 प्रतिशत एफडीआई को लागू कर दिया।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान का पुतला जलाकर इन लोगों ने भारत सरकार से की ये मांग

विदेशियों के लिए फायदे का काम कर रही सरकार

वहीं पूर्व राज्यमंत्री रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि स्वदेशी की बात करने वाली भाजपा सरकार विदेशों के फायदे के लिए काम कर रही हैं। भाजपा सरकार अंग्रेजों से भी बुरा काम कर देश को गुलामी की ओर धकेल रही है। मोदी सरकार में खुदरा व्यापार खत्म हो गया है। नोटबंदी से देश को हानि हुई, लेकिन देश में कोई कालाधन वापस नही आया। इसकी वजह से देश की आर्थिक स्थित खराब हो गई। जीएसटी का आज तक रिटर्न का प्रारूप आैर साॅफ्टवेयर तैयार नहीं किये गए। मोदी सरकार केवल हिंदू मुस्लिम के नाम पर वोट मांग रही है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार एवं भाजपा से लोकतंत्र को खतरा है।

Hindi News / Muzaffarnagar / इस पूर्व मंत्री ने कहा देश को गुलामी की आेर धकेल रही है भाजपा सरकार, जानिए क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो