दरअसल, यह घटना थाना पुरकाजी क्षेत्र की है। जहां हरियाणा के पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी निवासी मोहित, गांव बहडोला निवासी अनिल तथा कुशलपुर निवासी अनुज तथा भारत बीती रात ब्रेजा कार में सवार होकर हरिद्वार घूमने के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि जब वह मुजफ्फरनगर जिले में पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव धमात से आगे उत्तराखंड बॉर्डर की ओर निकले तभी रात करीब 2 बजे उनकी कार एक गड्ढे में गिरकर उछलने के बाद गंगनहर में जा गिरी। घटना के बाद मोहित और अनुज तो किसी प्रकार समय रहते बाहर निकल आए, लेकिन अनिल और भारत नहीं निकल सके।
इसके बाद गंगनहर से बाहर निकले मोहित और अनुज ने वहां से गुजर रही अन्य कारों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन देर रात का मामला होने के चलते किसी ने उनकी मदद नहीं की। दोनों दोस्त घटनास्थल के पास ही स्थित मंदिर में भी गए, लेकिन वहां से भी उन्हें किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली। देर रात दोनों पास में स्थित गांव में पहुंचे तो लोगों ने उन्हें सर्दी से बचने के लिए कपड़े आदि दे दिए।
दोनों दोस्तों ने गुरुवार सुबह लोगों की सहायता से पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुरकाजी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकलवाया। बताया जा रहा है कि पानी में डूबे एक युवक का शव कार में ही पड़ा मिला है, जबकि दूसरा युवक अभी भी लापता है। पुलिस लापता युवक को तलाशने का प्रयास कर रही है।