scriptकांग्रेस के खिलाफ कार्यकर्ताओं संग सड़क पर उतरे भाजपा विधायक, राहुल गांधी के लिए कही ऐसी बात- देखें वीडियो | bjp leader and workers protest against congress in muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

कांग्रेस के खिलाफ कार्यकर्ताओं संग सड़क पर उतरे भाजपा विधायक, राहुल गांधी के लिए कही ऐसी बात- देखें वीडियो

Highlights

कार्यकर्ताओं संग कलेक्ट्रेट में पहुंचे भाजपा विधायक विक्रम सिंह
विधायक ने की मांग, सार्वजनिक रूप से माफी मांगे राहुल गांधी
राफेल फैसले पर भाजपा ने किया कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन

 

मुजफ्फरनगरNov 16, 2019 / 06:38 pm

Nitin Sharma

मुजफ्फरनगर। राफेल फैसले को लेकर जिले में शनिवार को (Congress Leader) कांग्रेस नेताओं के बयान के खिलाफ (BJP) भाजपा का देशव्यापी प्रदर्शन किया गया। इसमें (Muzaffarnagar) मुजफ़्फरनगर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही विधायक ने भी हिस्सा लिया। (MLA) विधायक विक्रम सिंह सैनी सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे और जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए राहुल गांधी के मानसिक रोग का इलाज कराने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात की।

ड्यूटी से घर लौट रहा था Security Guard, इस हाल में देख राहगीरों की निकल गई चीख- देखें वीडियो

दरअसल शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर में भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर राफेल मामले में कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने राफेल पर कांग्रेस के बयान पर जमकर कटाक्ष किया। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष ने राफेल मुद्दे पर देश के सामने झूठे व बेबुनियादी बयान दिए हैं। उन्हें माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा देश के प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को क्लीन चिट दी गई है। विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि राहुल गांधी के द्वारा भी सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी गई है।

टोल प्लाजा पर रुपये बचाने के लिए लोगों ने बनवाये ऐसे दस्तावेज, अब जाना पड़ सकता है जेल- देखें वीडियो

इसी प्रकार से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देश की जनता के सामने देश को गुमराह करने के लिए सार्वजनिक रूप से मांफी मांगे। यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार दुष्प्रचार किया गया है तथा वर्तमान माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सभी पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है ।इससे यह साबित होता है कि देश की सरकार ने निश्चित रूप से देश हित में काम किया है। हम यह मांग करते हैं कि देश को गुमराह करने वाले को सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।

Hindi News / Muzaffarnagar / कांग्रेस के खिलाफ कार्यकर्ताओं संग सड़क पर उतरे भाजपा विधायक, राहुल गांधी के लिए कही ऐसी बात- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो