घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार ट्रक योग गुरु स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि का था जो बिस्किट लेकर हरिद्वार से सूरत जा रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता लगाने की काेशिश की जा रही है कि आग किन कारणों से लगी।
घटना थाना छपार क्षेत्र की है। यह एनएच 58 पर रामपुर तिराहा से कुछ ही दूरी पर दाैड़ते ट्रक में आग लग गई। याेग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि से बिस्किट लेकर यह ट्रक सूरत जा रहा था। रामपुर तिराहा के निकट पहुंचते ही अचानक इस ट्रक में आग लग गई।
ट्रक ड्राइवर ने एमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। ड्राईवर के कूदते ही यह ट्रक धूं-धूंकर जल उठा और लपटों ने विकराल रूप धार कर लिया। ट्रक में आग लगने की घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी गई तो दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग की लपटों पर काबू पा लिया।
राहत भरी बात यह है कि इस दुर्घटना में काेई हताहत नहीं हुआ। लाखों रुपये कीमत के बिस्किट जल गए हैं और ट्रक भी 70 फीसदी जल गया है। दमकल विभाग की टीम ने चालक से पूछताछ की है लेकिन दाैड़ते ट्रक में आग लगने के कारणाें का पता नहीं चल सका है।