scriptसीएम योगी और अखिलेश यादव पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, मुजफ्फरनगर दंगे की दिलाई याद | Asaduddin Owaisi lashed out at CM Yogi and Akhilesh Yadav, reminded of Muzaffarnagar riots up by elections 2024 | Patrika News
मुजफ्फरनगर

सीएम योगी और अखिलेश यादव पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, मुजफ्फरनगर दंगे की दिलाई याद

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री के “बंटोगे तो कटोगे” बयान को लेकर सवाल उठाए और इसे जनता को डराने की साजिश बताया। साथ ही ओवैसी ने मुजफ्फरनगर दंगे की याद दिलाकर अखिलेश यादव को भी घेरने की कोशिश की।

मुजफ्फरनगरNov 19, 2024 / 05:46 pm

Prateek Pandey

asaduddin owaisi
उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बयानों का दौर चरम पर पहुंच गया है। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ककरोली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया।

भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा महंगाई और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए समाज में जहर फैला रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ का बयान “बंटोगे तो कटोगे” से जनता को डराने और गुमराह करने की कोशिश कर रही है। ओवैसी ने झांसी में बच्चों की जान बचाने वाले याकूब का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या मुख्यमंत्री उनके सामने भी ऐसा बयान दे सकते हैं।

समाजवादी पार्टी और जयंत चौधरी पर हमला

ओवैसी ने सपा और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां एक सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान नाकामी का आरोप लगाते हुए कहा कि उस समय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे लेकिन दंगा पीड़ित टेंटों में रहने को मजबूर थे। जबकि सैफई में उत्सव मनाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें

उपचुनाव की वोटिंग के ठीक पहले ‘लाल कार्ड’ ने मचाई सियासी हलचल, अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी

ओवैसी ने वक्फ संपत्तियों को लेकर भी अपनी चिंताओं को व्यक्त किया। उन्होंने वक्फ बिल को “काला कानून” करार देते हुए कहा कि इसके लागू होने से वक्फ की संपत्तियों पर जिलाधिकारियों का कब्जा हो जाएगा, जिससे मुस्लिम समुदाय को भारी नुकसान होगा। अपने भाषण में ओवैसी ने फिलिस्तीन का उदाहरण देकर मुस्लिम समुदाय को एकजुट करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में मुसलमानों के साथ हो रहे अन्याय को देखते हुए अब हमें अपनी आवाज उठानी होगी।

Hindi News / Muzaffarnagar / सीएम योगी और अखिलेश यादव पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, मुजफ्फरनगर दंगे की दिलाई याद

ट्रेंडिंग वीडियो