बस चालक की सूझ-बूझ से टल गई बड़ी दुर्घटना
घायलों के अस्पताल पहुंचाने के बाद एक्सीडेंट स्थल का निरीक्षण और जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि बस चालक की सूझ-बूझ से हाद्सा भीषण हाद्सा होने से टल गया। यह दुर्घटना और भी भीषण हो सकती थी और यात्रियों की जान को खतरा हो सकता था। दोनों वाहनों के टकराने के बाद इनके बराबर में दौड़ रही एक कार को भी बस ने अपनी चपेट ले लिया। बताया जाता है कि सामने चल रहे एक वाहन को ऑवरटेक करने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई है।
सड़क सुरक्षा पखवाड़े में हुई दुर्घटना ( Accident )
इन दिनों परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चल रहा है। इस अभियान में वाहन चालकों के ट्रैफिक नियमों का पालन करने और दुर्घटनाओं को कम करने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन मुजफ्फरनगर में यह दुर्घटना होना सवाल खड़े करता है। परिवहन विभाग के अफसरों का यही कहना है कि इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कारणों का पता लगाकर इन कारणों के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि आगे से ऐसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।