scriptसिलेंडर की फैक्ट्री में लगी आग के बाद खौफनाक नजारा आया सामने | 6 labourers injured in a gas factory in muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

सिलेंडर की फैक्ट्री में लगी आग के बाद खौफनाक नजारा आया सामने

पुराने सिलेंडर का वॉल्व निकालते वक्त घटी घटना
सभी घायल मजदूरों को स्पताल में कराया गया भर्ती
फैक्ट्री मालिक की लापरवाही आई सामने, घटना की पुलिस को नहीं दी जानकारी

मुजफ्फरनगरMay 15, 2019 / 01:09 pm

Iftekhar

gas leake

सिलेंडर की फैक्ट्री में लगी आग के बाद खौफनाक नजारा आया सामने

मुजफ्फरनगर. थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सिलेंडर फैक्ट्री में अचानक सिलेंडर में आग लग गई। इस हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहे आधा दर्जन से भी ज्यादा मजदूर झुलस गए, जिसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने आनन फानन में सभी घायल मजदूरों का इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां छह मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। इसमें मैनेजमेंट द्वारा न तो घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और न ही दमकल विभाग को जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें- खून देने के लिए रोजा तोड़ने पर उलेमा ने दिया चौंकाने वाला बयान

मामला थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड का है। यहां मित्तल सिलेंडर फैक्ट्री में उस समय हड़कंप मच गया। यह घटना उस वक्त घटी, जब फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। तभी एक सिलेंडर से अचानक निकली चिंगारी से आग लग गई। आग की चपेट में आने से आधा दर्जन से भी ज्यादा मजदूर झुलस गए। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में पुराने सिलेंडर लाए गए थे। मजदूरों द्वारा उन्हें काटने के लिए सिलेंडर की वॉल्व निकली गयी तो अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ लिया, जिससे वहां काम कर रहे आधा दर्जन से भी ज्यादा मजदूर झुलस गए। इन मजदूरों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मामूली रूप से घायल लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया।

यह भी पढ़ें- नोएडा के पुलिस वाले की रामपुर पुलिस ने छीनी राइफल, बस में खुलेआम कर दिया था यह काम

वहीं, 6 मजदूरों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ रैफर कर दिया है कैटरीना की न तो पुलिस को दी गईऔर ना ही दमकल विभाग को मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां, पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। घायल मजदूरों में रामकुमार, भंवर सिंह, जगत सिंह, लीलू, पप्पू, मोनू, अनिल आदि शामिल है

Hindi News / Muzaffarnagar / सिलेंडर की फैक्ट्री में लगी आग के बाद खौफनाक नजारा आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो