Good News : इस साल Onion Price में नहीं होगा इजाफा, Govt ने बनाया कुछ इस तरह का Plan
अब डिजिटल कॉपी हो जाएगी स्वीकार
– पीएफआरडीए के सर्कूलर के अनुसार मौजूदा कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए सब्सक्राइबर्स का आंशिक या पूर्ण निकासी के लिए डिजिटल कॉपी दे सकते हैं।
– सबसक्राइबर्स अपनी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी से डॉक्युमेंट्स डिपार्टमेंट को दे सकते हैं।
– नोडल अधिकारी निकासी की मंजूरी देने से पहले फॉर्म और दस्तावेजों की जांच के लिए जिम्मेदार होगा।
– सब्सक्राइबर्स निकासी फॉर्म को भरकर जरूरी दस्तावेज लगाने के बाद नोडल ऑफिसर के पास सीधे जाकर भी करा सकते हैं।
Coronavirus के दबाव से गिरावट पर खुले Share Market, RILPP से उम्मीदें
30 जून तक कर सकते हैं डिजिटल आवेदन
– पीएफआरडीए के अनुसार डिजिटल निकासी आवेदन और उसे स्वीकार करने की लास्ट डेट 30 जून 2020 है।
– नोडल ऑफिसर संबंधित सीआरए तक इस फॉर्म को 31 जुलाई 2020 तक पहुंचा सकते हैं।
– प्राधिकरण ने कहा है कि इस व्यवस्था को फिलहाल अपवाद के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
– इससे निकासी की प्रक्रिया में तेजी भी आएगी और लोगों को खुद कार्यालय जाने की जरूरत नहीं रहेगी।
– एनपीएस एक सरकारी रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है।
– केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 को यह स्कीम लॉन्च की थी।
– इसके बाद 2009 से इस योजना को प्राइवेट सेक्टर के लिए भी खोल दिया गया।