यह भी पढ़ेंः- LIC Policy Holders के लिए बड़ा Alert, डूब सकता है आपका रुपया
कितना मिलता है ब्याज
– किसान विकास पत्र में निवेश करने पर सालाना 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
– यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2020 से लागू की गई है।
– केवीपी में निवेश करने पर आपका पैसा 124 महीने में डबल हो जाएगा।
– यानी 1 लाख रुपए निवेश पर आपको 124 महीने बाद 2 लाख रुपए मिलेंगे।
यह भी पढ़ेंः- Corona ने हमेशा के लिए बदला Consumer Behaviour, जानिए सर्वे में क्या बात आई सामने
यह लोग कर सकते हैं निवेश
– किसान विकास पत्र में निवेश करने वाले की न्यूनतम उम्र 18 साल होना जरूरी है।
– इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है।
– पेरेंट्स अपनी देखरेख में अपने बच्चों के नाम भी यहां निवेश कर सकते हैं।
– योजना हिंदू अविभाजित परिवार और एनआरआई को ट्रस्ट के लिए भी लागू है।
यह भी पढ़ेंः- क्या आपकी Health Inusurance Policy Cover करती है Corona Vaccine का खर्च?
ऐसे खोल सकते हैं अकाउंट
देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाएं और किसान विकास पत्र का फॉर्म लेकर भरें और अकाउंट खुलवा लें। साथ ही फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है। फॉर्म में सभी जानकारी साफ-साफ और सही भरें। फॉर्म में परचेज अमाउंट की मात्रा स्पष्ट रूप से लिखा होना काफी जरूरी है। किसान विकास पत्र के फॉर्म की राशि का भुगतान चेक या कैश दोनों तरीकों से किया जा सकता है।