scriptPaytm से ऐसे डाउनलोड करें UPI स्टेटमेंट, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स | Paytm statement download UPI bank transaction business utility news app | Patrika News
राष्ट्रीय

Paytm से ऐसे डाउनलोड करें UPI स्टेटमेंट, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Paytm UPI Statement Download: खर्चों का हिसाब-किताब लगाने में परेशानी की समस्या को दूर करने के लिए प्लेटफॉर्म आपको UPI स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा भी देता है। कई लोगों को इसका तरीका नहीं पता ऐसे में आइए जानते हैं कैसे उठा सकते हैं इस सुविधा लाभ-

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 05:29 pm

Akash Sharma

Paytm UPI transactions Statement

Paytm UPI transactions Statement

Paytm UPI Statement Download: देश में ऑनलाइन पेमेंट का क्रेज आजकल बढ़ गया है। ऑनलाइन भुगतान करने, रिचार्ज करने, टिकट बुक करने, दुकान से सामान खरीदने समेत डेली के कई कामों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पेटीएम का उपयोग करते हैं। ऐसे में कई बार लोगों के लिए यह याद रखना मुश्किल हो जाता है कि उन्होंने किस दिन कितना खर्चा किया। खर्चों का हिसाब-किताब लगाने में परेशानी की समस्या को दूर करने के लिए प्लेटफॉर्म आपको UPI स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा भी देता है। कई लोगों को इसका तरीका नहीं पता ऐसे में आइए जानते हैं कैसे उठा सकते हैं इस सुविधा लाभ-

UPI स्टेटमेंट को PDF फॉर्मेट में करें सेव

Step 1- पेटीएम यूजर्स इस सुविधा से किसी भी तारीख, महीनें या वित्त वर्ष के लिए अपने UPI स्टेटमेंट को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 2-UPI स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफाेन में पेटीएम ऐप (Paytm App) खोलना है।

Step 3- App की होम स्क्रीन से ‘बैलेंस एंड हिस्ट्री’ का ऑप्शन चुनना होगा।
Step 4- इसके बाद स्क्रीन स्क्रॉल कर नीचे ‘पेमेंट हिस्ट्री’ सेक्शन पर आकर दाईं ओर डाउनलोड Icon पर टैप करें।

Step 5- स्टेटमेंट के लिए अपनी पसंद की समय सीमा चुन सकते हैं। UPI स्टेटमेंट जेनरेट होने के लिए कुछ सेकेंड का इंतजार करें।
Step 6- एक बार स्टेटमेंट तैयार होने के बाद आपको एक डाउनलोड आइकन दिखाई देगा, जिस पर टैप करके इसे Saave कर देख सकते हैं।

Step 7- स्टेटमेंट में हर लेनदेन की राशि, भुगतान पाने वाले की जानकारी और इस्तेमाल किए गए बैंक अकाउंट की जानकारी होती है।

Hindi News / National News / Paytm से ऐसे डाउनलोड करें UPI स्टेटमेंट, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

ट्रेंडिंग वीडियो