0.25 फीसदी तक बढ़ाई ब्याज दरें
एचडीएफसी लिमिटेड ने विभिन्न अवधि की फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दरों में इजाफा कर ग्राहकों को बड़ी राहत प्रदान की है। कंपनी ने प्रत्येक पर 0.25 फीसदी का इजाफा केिया है। नई दरों को 30 मार्च से लागू भी कर दिया है। आंकड़ों के अनुसार 33 महीने की मैच्योर होने वाली 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर सालाना ब्याज दर 6.20 फीसदी होगा। जबकि वहीं 66 महीने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.60 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। एचडीएफसी के अनुसार 99 महीने की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर को 6.65 फीसदी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में आग, देश में रही शांति, आज इतने चुकानें होंगे दाम
सरकार ने कम कर दी थी ब्याज दरें
31 मार्च को सरकार ने अपने एक फैसले में स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों को कम कर दिया था। जिसके बाद एफडी की ब्याज दरें 44 साल के निचले स्तर पर आ गई थी। उसके बाद देश में असंतोष फैलने के डर से सरकार ने 1 अप्रैल को अपने इस फैसले को वापस भी ले लिया। मीडिया रिपोर्ट में कयास यह लगाए जा रहे हैं कि सरकार ने यह फैसला पांच राज्यों में हो रहे चुनावों की वजह से लिया है। इस स्मॉल सेविंग में स्कीम की ब्याज दरों में कटौती करने से चुनावों के नतीजों पर असर पड़ सकता है।