यह भी पढ़ेंः- गैस और ऑयल कंपनियों में बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार, सेंसेक्स 281 अंक लुढ़का, निफ्टी 8500 अंकों पर
किन योजनाओं पर कितनी कटौतीसरकार की ओर से नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की ब्याज दरों में 1.10 फीसदी की कटौती कर दी गई है। अब इस स्कीम में रुपया लगाने वालों को 6.8 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। वहीं 5 साल के रिकरिंग डिपोजिट अकाउंट पर भी ब्याज दर में बड़ी कटौती की गई है। इस अकाउंट की ब्याज दर में सबसे अधिक 1.40 फीसदी की कटौती इस अवधि के डिपोजिट में ब्याज दर 5.8 फीसदी की गई है। वहीं किसान विकास पत्र, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट 5 साल के लिए और मंथली इनकम अकाउंट जैसी योजनाओं में कटौती कर दी गई है।
योजना का नाम | कटौती के बाद ब्याज दर ( फीसदी में ) |
पब्लिक प्रोविडेंट फंड | 7.1 |
सुकन्या समृद्धि योजना | 7.6 |
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना | 7.4 |
राष्ट्रीय बचत पत्र | 6.8 |
किसान विकास पत्र | 6.9 |
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट 5 साल के लिए | 6.7 |
मंथली इनकम अकाउंट | 6.6 |
वास्तव में सरकार ने कटौती इसलिए की क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से रेपो रेट में भारी कटौती कर दी थी। आरबीआई ने रेपो रेट में 75 आधार अंकों की ऐतिहासिक कटौती की थी। जिसके बाद सरकार को यह कदम उठाना पड़ा। वैसे यह दरे अप्रैल से जून तक की तिमाही तक के लिए लागू होंगी। जानकारों की मानें जो जून में इनकी ब्याज दरों में सरकार इजाफा भी कर सकती है। अगर हालात सामान्य ना हुए तो इन ब्याज दरों को स्थिर या और कम भी कर सकती है।