scriptसरकार ने चलाई आम जनता की बचत पर कैंची, पीपीएफ से लेकर केवीपी तक की ब्याज दरों में की 1.40 फीसदी की कटौती | Govt cut small saving scheme interest rates from PPF to KVP by 1.40 pc | Patrika News
म्यूचुअल फंड

सरकार ने चलाई आम जनता की बचत पर कैंची, पीपीएफ से लेकर केवीपी तक की ब्याज दरों में की 1.40 फीसदी की कटौती

सरकार का बड़ा ऐलान छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 70 से 140 आधार अंकों की कटौती
सरकार का यह कदम आरबीआई द्वारा रेपो दरों में 75 आधार अंकों में कटौती के बाद सामने आया है

Apr 01, 2020 / 10:59 am

Saurabh Sharma

monthly_earning_from_mis.jpg

Govt cut small saving scheme interest rates from PPF to KVP by 1.40 pc

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के कारण सरकार और आरबीआई ने देश के लोगों को बड़ी राहत दी थी। जहां सरकार की ओर से 1.70 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज दिया था। वहीं दूसरी ओर आरबीआई ने 75 फीसदी तक नीति गत दरों में कटौती की थी। इसी कटौती की वजह से सरकार ने आम जनता की छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कैंची चला दी है। जानकारी के अनुसार सरकार ने पीपीएफ, सुकन्या, पोस्ट ऑफिस, किसान विकस पत्र जैसी तमाम छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज में भारी कटौती कर दी है। सरकार द्वारा यह कटौती 0.70 फीसदी से लेकर 1.40 फीसदी तक कर दी गई हैं। नई दरें अप्रैल से जून तिमाही तक लागू रहेंगी।

यह भी पढ़ेंः- गैस और ऑयल कंपनियों में बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार, सेंसेक्स 281 अंक लुढ़का, निफ्टी 8500 अंकों पर

किन योजनाओं पर कितनी कटौती
सरकार की ओर से नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की ब्याज दरों में 1.10 फीसदी की कटौती कर दी गई है। अब इस स्कीम में रुपया लगाने वालों को 6.8 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। वहीं 5 साल के रिकरिंग डिपोजिट अकाउंट पर भी ब्याज दर में बड़ी कटौती की गई है। इस अकाउंट की ब्याज दर में सबसे अधिक 1.40 फीसदी की कटौती इस अवधि के डिपोजिट में ब्याज दर 5.8 फीसदी की गई है। वहीं किसान विकास पत्र, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट 5 साल के लिए और मंथली इनकम अकाउंट जैसी योजनाओं में कटौती कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः- रसोई पर राहत का डबल डोज, PNG के बाद LPG Cylinder की कीमत में बड़ी कटौती

कटौती के बाद किस योजना में कितना मिलेगा ब्याज

योजना का नामकटौती के बाद ब्याज दर ( फीसदी में )
पब्लिक प्रोविडेंट फंड7.1
सुकन्या समृद्धि योजना7.6
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना7.4
राष्ट्रीय बचत पत्र6.8
किसान विकास पत्र6.9
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट 5 साल के लिए6.7
मंथली इनकम अकाउंट6.6
यह भी पढ़ेंः- एक अप्रैल से सस्ता होगा खाना पकाना और गाड़ी चलाना, Natural Gas की कीमत में भारी कटौती

आखिर क्यों की कटौती
वास्तव में सरकार ने कटौती इसलिए की क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से रेपो रेट में भारी कटौती कर दी थी। आरबीआई ने रेपो रेट में 75 आधार अंकों की ऐतिहासिक कटौती की थी। जिसके बाद सरकार को यह कदम उठाना पड़ा। वैसे यह दरे अप्रैल से जून तक की तिमाही तक के लिए लागू होंगी। जानकारों की मानें जो जून में इनकी ब्याज दरों में सरकार इजाफा भी कर सकती है। अगर हालात सामान्य ना हुए तो इन ब्याज दरों को स्थिर या और कम भी कर सकती है।

Hindi News / Business / Mutual Funds / सरकार ने चलाई आम जनता की बचत पर कैंची, पीपीएफ से लेकर केवीपी तक की ब्याज दरों में की 1.40 फीसदी की कटौती

ट्रेंडिंग वीडियो