शिवसेना नेता संजय राउत को ईडी दफ्तर ले जाने से पहले राउत के परिवार ने उनकी आरती उतारी। इस दौरान उनकी मां भावुक हो गई थी। उनकी मां की आंखों में आंसू थे और वे अपने बेटे से गले लगकर रो पड़ीं। इसका वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरफ वायरल हो रहा है।
बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी द्वारा हिरासत में लेने पर परिवार के लोग भावुक हो गए थे। संजय राउत और उनकी मां का गले मिलने का एक 20 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में संजय राउत भगवा गमछा गले में लटका कर अपनी मां से गले मिल रहे हैं। अपनी मां को गले लगाकर संजय राउत ने कुछ बातें भी कहीं। इसके बाद उनकी मां आंसू पोंछती हुई दिखाई दे रही है। ईडी ऑफिस जाने से पहले संजय राउत की आरती भी उतारी गई।
इसके साथ ही शिवसेना नेता संजय राउत ने मीडिया से कहा कि मेरे खिलाफ जिस तरफ से झूठे कागज लोगों को मार मार कर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे शिवसेना कमजोर होगी नहीं। संजय राउत झुकेगा नहीं, शिवसेना छोड़ेगा नहीं।
बता दें कि महाराष्ट्र के 1034 करोड़ के पात्रा चॉल जमीन घोटाले के मामले में ईडी आज सुबह सात बजे संजय राउत के घर पहुंची थी। इससे पहले ईडी ने शिवसेना नेता को 27 जुलाई को तलब किया था लेकिन वे जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे। संजय राउत पर जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगा है। साथ ही राउत के मामले में सियासी बयानबाजी भी जमकर हुई है।