scriptUPI की वजह से पुलिस के हत्थे चढ़ा सैफ का हमलावर इस्लाम, जानें गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी | UPI payment important lead to Saif Ali Khan attacker Mohammad Islam arrest | Patrika News
मुंबई

UPI की वजह से पुलिस के हत्थे चढ़ा सैफ का हमलावर इस्लाम, जानें गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी

Saif Ali Khan Case Update : पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला मोहम्मद इस्लाम बांग्लादेशी नागरिक है और वह अवैध रूप से भारत में रहा रहा है। भारत आने के बाद उसने अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया।

मुंबईJan 20, 2025 / 11:24 am

Dinesh Dubey

Saif Ali Khan Mohammad Islam
अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने रविवार तड़के कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पकड़ ही लिया। 30 वर्षीय आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम (Mohammad Shariful Islam) ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट परिसर में मौजूद मैंग्रोव में छिपा था। अधिकारियों ने बताया कि सैफ के हमलावर ने एक छोटी सी दुकान पर ऑनलाइन पैसे दिये थे, जो जांच में एक महत्वपूर्ण कड़ी थी और घटना के लगभग 70 घंटे बाद इस्लाम तक पहुंचा जा सका।

100 पुलिसकर्मियों की टीम ने पकड़ा

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी मोहम्मद इस्लाम ने वारदात के बाद वर्ली में सेंचुरी मिल के पास एक स्टॉल पर नाश्ता किया था, जहां उसने यूपीआई से पैसे दिए थे। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि इस्लाम ने पराठा और पानी की एक बोतल खरीदी थी और पैसे गूगल-पे (G Pay) से दिए थे। इससे इस्लाम के मोबाइल नंबर का पता लगा और जब नंबर को ट्रेस किया गया तो लोकेशन ठाणे की मिला।
अधिकारियों की अगुवाई में करीब 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने इलाके की तलाशी शुरू की। इस दौरान इस्लाम के लेबर कैंप के पास घने मैंग्रोव क्षेत्र में होने की सूचना मिली।

इसके बाद पुलिस टीम ने अंधेरे में तलाशी शुरू की, इस दौरान एक अधिकारी को टॉर्च की रोशनी में मैंग्रोव में इस्लाम बैठा हुआ नजर आया। जैसे ही अधिकारी पास जाने लगा वह खड़ा होकर भागने लगा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

कैसे पता चला इस्लाम का ठिकाना?

पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद इस्लाम गुरुवार (16 जनवरी) तड़के चोरी करने के इरादे से बांद्रा पश्चिम में सतगुरु शरण इमारत में स्थित सैफ के फ्लैट में घुसा था। लेकिन उसे नहीं पता था कि वह अभिनेता का घर है। यहां तक की वह वारदात के बाद कई घंटों तक बांद्रा में ही इधर-उधर भटक रहा था।
यह भी पढ़ें

सैफ अली खान के घर में कैसे पहुंचा शहजाद? चाकू मारकर कैसे हुआ फरार? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

घटना वाले दिन जब मुंबई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो संदिग्ध बांद्रा रेलवे स्टेशन पर नजर आया और फिर दादर स्टेशन के पास एक दुकान पर मोबाइल कवर खरीदते हुए भी वह कैमरे में कैद हुआ। वहां उसने कैश पैसे दिए और फिर कबूतरखाना होते हुए वर्ली चले गया। आगे छानबीन करने पर पता चला कि इस्लाम सेंचुरी मिल के पास एक स्टॉल पर नाश्ता करने रुका था, उसने उस स्टॉल के मालिक नवीन एक्का से कई बार बातचीत की। जिसके बाद पुलिस कोलीवाड़ा के पास रहने वाले एक्का तक पहुंची।

UPI की वजह से कैसे गिरफ्त में आया इस्लाम?  

एक्का का पता लगाने के लिए पुलिस की कई टीमें इलाके में गईं। इस दौरान जनता कॉलोनी में एक्का के घर का पता चला, लेकिन जब पुलिस पहुंची तो घर पर ताला लगा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक राजनरायण प्रजापति से संपर्क किया गया। प्रजापति के बेटे ने एक्का का नंबर दिया, लेकिन तब भी संदिग्ध की पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस को सफलता तब मिली जब एक्का ने बताया कि संदिग्ध ने जीपे (Google Pay) से उसे पैसे दिए थे। इससे पुलिस को इस्लाम का मोबाइल नंबर मिला, जिससे अहम सबूत साबित हुआ।

घने मैंग्रोव में भागा…

नंबर ट्रेस करने पर पता चला कि इस्लाम ठाणे के कासारवडावली (Kasarvadavali) में श्रमिक शिविर में है, जहां अमित पांडे नाम के एक ठेकेदार ने उसे महीनों पहले काम पर रखा था। लेकिन शनिवार रात 10 बजे इस्लाम वहां से भाग गया और उसका फोन बंद होने के कारण पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाई। इसके बाद पुलिस की टीम ने तलाशी अभियान चलाया और मैंग्रोव क्षेत्र से उसे दबोच लिया।

Hindi News / Mumbai / UPI की वजह से पुलिस के हत्थे चढ़ा सैफ का हमलावर इस्लाम, जानें गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी

ट्रेंडिंग वीडियो