scriptThane: भायंदर में बाल छोटा कटवाने से नाराज 13 वर्षीय लड़के ने दी जान, 16वीं मंजिल से कूदा | Thane Bhayandar 13-year-old boy commits suicide jumps from 16th floor | Patrika News
मुंबई

Thane: भायंदर में बाल छोटा कटवाने से नाराज 13 वर्षीय लड़के ने दी जान, 16वीं मंजिल से कूदा

Mumbai News: रात में जब परिवार के सभी सदस्य सो गए तो शत्रुघ्न बाथरूम में गया और कथित तौर पर बिना ग्रिल वाली खिड़की से कूद गए। जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई।

मुंबईApr 07, 2023 / 03:21 pm

Dinesh Dubey

mumbai_haircut_suicide.jpg

भायंदर में भाई ने बाल कटवा दिया छोटा तो 13 वर्षीय लड़के ने दी जान

Mira Bhayandar News: मुंबई से सटे ठाणे जिले के भायंदर इलाके (Bhayandar) में शॉकिंग घटना हुई है। जहां बाल छोटे काटे जाने से नाराज 13 वर्षीय एक लड़के ने कथित तौर पर बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार देर रात में हुई। मृतक ने 16वीं मंजिल के अपने फ्लैट के बाथरूम की खिड़की से छलांग लगा दी।
एक अधिकारी ने बताया कि भायंदर (पूर्व) के न्यू गोल्डन नेस्ट (New Golden Nest) इलाके में सोनम इंद्रप्रस्थ बिल्डिंग (Sonam Indraprasth Building) की है। मृतक की पहचान 13 वर्षीय शत्रुघ्न पाठक (Shatrughan Pathak) के रूप में हुई है। शत्रुघ्न का शव रात करीब 11.30 बजे बिल्डिंग परिसर में खून से लथपथ पड़ा मिला।
यह भी पढ़ें

‘साईं बाबा को कोई भगवान मानें तो…’, अपनी विवादित टिप्पणी के लिए बागेश्वर बाबा ने मांगी माफी

लड़के के परिवार के मुताबिक, आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को उसका एक रिश्तेदार बाल कटवाने के लिए ले गया और बाल छोटे करवा दिए। जिससे छात्र परेशान था। हादसे वाले दिन शत्रुघ्न अपने चचेरे भाई के साथ बाल कटवाने गया था। हालाँकि, अपने बालों के छोटे होने से वह नाखुश था। उसके माता-पिता ने उसे समझाने की काफी कोशिश की लेकिन जाहिर तौर पर असफल रहे।
रात में जब परिवार के सभी सदस्य सो गए तो शत्रुघ्न बाथरूम में गया और कथित तौर पर बिना ग्रिल वाली खिड़की से कूद गए। सुरक्षा गार्ड और अपार्टमेंट के कुछ लोगों ने तेज आवाज सुना तो मौके पर पहुंचे। बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन भर्ती करने से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया गया।
तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे शत्रुघ्न की दो बड़ी बहनें हैं, वह आठवीं कक्षा का छात्र था। नवघर पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है और आगे की जांच कर रही है।

Hindi News / Mumbai / Thane: भायंदर में बाल छोटा कटवाने से नाराज 13 वर्षीय लड़के ने दी जान, 16वीं मंजिल से कूदा

ट्रेंडिंग वीडियो