एक अधिकारी ने बताया कि भायंदर (पूर्व) के न्यू गोल्डन नेस्ट (New Golden Nest) इलाके में सोनम इंद्रप्रस्थ बिल्डिंग (Sonam Indraprasth Building) की है। मृतक की पहचान 13 वर्षीय शत्रुघ्न पाठक (Shatrughan Pathak) के रूप में हुई है। शत्रुघ्न का शव रात करीब 11.30 बजे बिल्डिंग परिसर में खून से लथपथ पड़ा मिला।
लड़के के परिवार के मुताबिक, आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को उसका एक रिश्तेदार बाल कटवाने के लिए ले गया और बाल छोटे करवा दिए। जिससे छात्र परेशान था। हादसे वाले दिन शत्रुघ्न अपने चचेरे भाई के साथ बाल कटवाने गया था। हालाँकि, अपने बालों के छोटे होने से वह नाखुश था। उसके माता-पिता ने उसे समझाने की काफी कोशिश की लेकिन जाहिर तौर पर असफल रहे।
रात में जब परिवार के सभी सदस्य सो गए तो शत्रुघ्न बाथरूम में गया और कथित तौर पर बिना ग्रिल वाली खिड़की से कूद गए। सुरक्षा गार्ड और अपार्टमेंट के कुछ लोगों ने तेज आवाज सुना तो मौके पर पहुंचे। बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन भर्ती करने से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया गया।
तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे शत्रुघ्न की दो बड़ी बहनें हैं, वह आठवीं कक्षा का छात्र था। नवघर पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है और आगे की जांच कर रही है।