scriptलोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट का आदेश- नए नाम और चिन्ह को EC दे मान्यता | Supreme Court asks Election Commission to recognise Sharad Pawar NCP new name symbol for Lok Sabha and Assembly elections | Patrika News
मुंबई

लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट का आदेश- नए नाम और चिन्ह को EC दे मान्यता

NCP Sharad Pawar Vs Ajit Pawar: अजित पवार ने जुलाई 2023 में अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंका था।

मुंबईMar 19, 2024 / 04:59 pm

Dinesh Dubey

sharad_pawar_ajit_pawar.jpg

अजित पवार गुट ने एनसीपी पर ठोका दावा

महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच वरिष्ठ नेता शरद पवार को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली। शीर्ष कोर्ट ने चुनाव आयोग से आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए एनसीपी शरद पवार गुट के ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद चंद्र पवार’ नाम और ‘तुतारी’ चुनाव चिह्न को मान्यता देने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को शरद पवार गुट के लिए ‘तुतारी’ चुनाव चिन्ह आरक्षित (रिजर्व) करने का निर्देश दिया है, साथ ही यह चुनाव चिन्ह किसी अन्य पार्टी या उम्मीदवार को आवंटित नहीं करने को कहा है। शरद पवार गुट ने अजित पवार गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के रूप में मान्यता देने के चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस पर आज (19 मार्च) सुनवाई हुई।
यह भी पढ़ें

NCP: ‘शरद पवार की तस्वीर का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में न करें’, अजित पवार को सुप्रीम कोर्ट से झटका

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार गुट को अंग्रेजी, हिंदी, मराठी मीडिया में एक सार्वजनिक नोटिस जारी करने और अपने सभी कैंपेन विज्ञापनों में यह उल्लेख करने का निर्देश दिया कि उन्हें आवंटित ‘घड़ी’ का चिन्ह अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है।
शीर्ष कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि अजित पवार की एनसीपी न केवल महाराष्ट्र में बल्कि किसी अन्य राज्य में भी अपने चुनावी पोस्टरों में शरद पवार के नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं कर सकती है। भारत निर्वाचन आयोग और महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब हो कि वरिष्ठ नेता शरद पवार ने 1999 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) बनाई थी। लेकिन जुलाई 2023 में एनसीपी दो गुटों में विभाजित हो गई, जब अजित पवार के नेतृत्व में पार्टी का एक गुट सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल हो गया। इसके बाद एनसीपी के दोनों धड़ों ने पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर दावा ठोका।
कई महीनों तक सुनवाई करने के बाद चुनाव आयोग ने 23 फरवरी को अजित पवार गुट को असली एनसीपी का दर्जा दिया और घड़ी निशान सौंपा। जबकि पार्टी के संस्थापक शरद पवार को नया नाम ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरद चंद्र पवार’ और चुनाव चिह्न ‘तुतारी’ आवंटित किया। हालांकि, आयोग ने फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव के लिए शरद पवार खेमे को नए नाम और चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी। और यह शरद पवार गुट के लिए रिजर्व नहीं किया था।

Hindi News / Mumbai / लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट का आदेश- नए नाम और चिन्ह को EC दे मान्यता

ट्रेंडिंग वीडियो