scriptCrime News : महाराष्ट्र को किसकी लगी नजर, छात्रा पर फेंका तेजाब, नागपुर महापौर पर बरसाई गोलियां ! | shocking-acid-attack-young-girl-gondia-Maharastra | Patrika News
मुंबई

Crime News : महाराष्ट्र को किसकी लगी नजर, छात्रा पर फेंका तेजाब, नागपुर महापौर पर बरसाई गोलियां !

गोंदिया (Gondia) में नकाबपोश बदमाशों की करतूत, इंजीनियरिंग छात्रा पर एसिड अटैक (Acid Attack) किया
नागपुर (Nagpur) के मेयर संदीप जोशी (Sandeep Joshi) पर दागी चार गोलियां, बाल-बाल बच गए
महाराष्ट्र (Maharastra) में अमन-चैन के लिए विधानसभा (Assembly) में हो रहा मंथन, अपराधियों के हौसले बुलंद

मुंबईDec 18, 2019 / 09:24 pm

Rajesh Kumar Kasera

Crime News : महाराष्ट्र को किसकी लगी नजर, छात्रा पर फेंका तेजाब, नागपुर महापौर पर बरसाई गोलियां !

Crime News : महाराष्ट्र को किसकी लगी नजर, छात्रा पर फेंका तेजाब, नागपुर महापौर पर बरसाई गोलियां !

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुंबई.नागपुर.गोंदिया. महाराष्ट्र की पूरी सरकार जिस नागपुर में प्रदेश में अमन-चैन और विकास के लिए शीतकालीन सत्र लगा कर बैठी है, उसी शहर के महापौर पर अपराधी ताबड़तोड़ गालियां बरसाकर फुर्र हो जाते हैं और पूरा सिस्टम बगले झांकते हुए रह जाता है। तंत्र की नाकामी का फायदा उठाने वाले बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें किसी की परवाह नहीं। कम से कम पुलिस की तो बिल्कुल नहीं।
निर्भया केस: पटियाला हाउस कोर्ट में दोषियों के डेथ वारंट पर 7 जनवरी तक सुनवाई टली

तभी तो सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही गोंदिया की एक छात्रा पर बाइक से आए नकाबपोश दो युवक एसिड फेंक कर फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ मलते रह जाती है। गंभीर रूप से जख्मी छात्रा को उपचार के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती किया कराया गया। लेकिन उसकर हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने नागपुर के लिए रेफर कर दिया।
अभिनेता फरहान अख्तर क्यों बोले सोशल मीडिया पर विरोध का वक्त खत्म, आगे का कदम क्या?

मिली जानकारी अनुसार एसिड अटैक में जख्मी 20 वर्षीय छात्रा नागपुर के प्रियदर्शिनी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ती है। बुधवार को वह अपने गांव से नागपुर जाने के लिए मुंदीपुर बस स्टैण्ड के पास बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान आरोप युवक बाइक से पहुंचे और उसके ऊपर एसिड फेंक कर फरार हो गए। बस स्टेशन पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना गंगाझरी पुलिस थाने को दी। पुलिस ने ही घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया। छात्रा खालबंढा गांव की रहने वाली हैं और दूसरे वर्ष में पढ़ रही हैं । गोंदिया जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने बताया कि हमलावर संदिग्ध युवकों की पहचान की जा रही है । वे जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।
महाराष्ट्रः 23 दिसंबर को होगा उद्धव कैबिनेट का विस्तार, अजित पवार बन सकते हैं डिप्टी सीएम!

कार चलाकर घर जा रहे थे महापौर, हमलावरों ने किए दनादन फायर

संतरा नगरी नागपुर के मेयर संदीप जोशी पर मंगलवार आधी रात जानलेवा हमला किया गया। बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने अमरावती आउटर रिंग रोड पर महापौर की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। चार राउंड फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के समय महापौर जोशी खुद कार चला रहे थे। इस हमले में महापौर बाल-बाल बच गए। नागपुर के मेयर पर यह हमला ऐसे समय हुआ है जबकि विधान मंडल के शीतकालीन अधिवेशन के लिए पूरी सरकार यहां मौजूद है। इस घटना के बाद शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा जा रहे हैं। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर स्थानीय पुलिस फरार हमलावरों की खोजबीन में जुटी है।
एनसीएलएटी आदेश: साइरस ने कहा व्यक्तिगत जीत नहीं, टाटा संस करेंगे आगे अपील

एसिड अटैक की त्रासदी को दिखाएंगी फिल्में, छपाक में दीपिका पादुकोण का दिखेगा संघर्ष

महिला अत्याचार को लेकर देशभर में तमाम सामाजिक संस्थाएं और बॉलीवुड इंडस्ट्रीज जनजागृति फैला रही हैं, वहीं राज्य और केन्द्र सरकार भी महिलाों को सुरक्षा देने के लिए कड़े कदम उठा रही है। इसके बावजूद ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एसिड हमले की दर्दनाक त्रासदी को आने वाले दिनों में बॉलीवुड की दो फिल्में छपाक और एसिड दिखाएंगी। इनमें फिल्म छपाक में जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सभी एसिड सर्वाइवर के संघर्ष को सिने परदे पर दर्शाएंगी।

Hindi News / Mumbai / Crime News : महाराष्ट्र को किसकी लगी नजर, छात्रा पर फेंका तेजाब, नागपुर महापौर पर बरसाई गोलियां !

ट्रेंडिंग वीडियो