scriptमहाराष्ट्र को मुख्यमंत्री मिलने में क्यों हो रही देरी? प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं-महायुति में कुछ भी ठीक नहीं | Shiv Sena UBT leader Priyanka Chaturvedi raised questions on Mahayuti alliance and Eknath Shinde New CM in Maharashtra | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र को मुख्यमंत्री मिलने में क्यों हो रही देरी? प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं-महायुति में कुछ भी ठीक नहीं

CM in Maharashtra: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद महायुति गठबंधन को सीएम तय करने में हो रही देरी से सियासत में उबाल है। शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने महायुति गठबंधन और एकनाथ शिंदे पर कई सवाल उठाए हैं।

मुंबईDec 02, 2024 / 03:29 pm

Vishnu Bajpai

CM in Maharashtra: महाराष्ट्र को मुख्यमंत्री मिलने में क्यों हो रही देरी? प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं-महायुति में कुछ भी ठीक नहीं
CM in Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भी महायुति गठबंधन अब तक सीएम के नाम की घोषणा नहीं कर सका है। इसको लेकर जहां विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है। वहीं उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर भी पार्टियों में बयानबाजी का दौर जारी है। सोमवार को आईएएनएस से बातचीत में शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र के महायुति गठबंधन से लेकर उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा तक के मुद्दे पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने संभल में हिंसा के लिए यूपी सरकार को दोषी ठहराया। जबकि महाराष्ट्र में सीएम का चेहरा तय नहीं होने की बात पर महायुति गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं होने की बात कही।

महाराष्ट्र का सीएम चुनने में क्यों हो रही देरी?

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और कैबिनेट में हो रही देरी के सवाल पर शिवसेना (यूबीटी) से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा “तीनों पार्टियों में एक ही बात चल रही है, सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन यह एकदम साफ है कि महायुति में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। वो जनता के जनादेश का अनादर कर रहे हैं और मुख्यमंत्री घोषित नहीं कर रहे हैं। अगर सब कुछ अच्छा चल रहा होता, तो एकनाथ शिंदे दिल्ली से लौटकर अपने गांव वापस क्यों चले गए? वह कोई मीटिंग भी अटेंड नहीं कर रहे।”
यह भी पढ़ें

मुंबई की अदालत ने यूट्यूब के खिलाफ जारी किया नोटिस, Google के सीईओ Sundar Pichai की बढ़ी दिक्कतें

राज्यपाल के सामने अभी तक पेश नहीं हुआ सरकार बनाने का दावा

प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा, “वह रविवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह रहे हैं कि भाजपा के शीर्ष नेता जो भी निर्णय लेंगे, वो उनको मंजूर है। अगर सबकुछ ठीक है तो तीन दिन पहले भी उन्होंने यह बात कही थी और फिर उखड़े हुए बैठे रहे। मेरा मानना है, जो भी चल रहा है, वो महाराष्ट्र के हित के खिलाफ है। मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा जल्द होनी चाहिए। 5 दिसंबर को शपथ लेने की अटकलें लग रही हैं, जबकि राज्यपाल की तरफ से अभी कोई नोटिस नहीं आया और ना ही तीनों पक्ष ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया।”

यूपी के संभल हिंसा के लिए योगी सरकार को बताया जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा “सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी थी कि वो संभल की कानून व्यवस्था को समझे और अपनी जिम्मेदारी का पालन करे। वहां पर जिस तरीके से हिंसा हुई और लोगों की जान गई। उससे साफ स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार वहां पर नाकामयाब रही।”
यह भी पढ़ें

EVM की हैकिंग का दावा करने वाले के खिलाफ दर्ज हुआ केस, चुनाव आयोग ने वीडियो को बताया फर्जी

यूपी सरकार पर राजनीतिक फायदा देखने का लगाया आरोप

उन्होंने आगे कहा, “कहीं ना कहीं राज्य सरकार देख रही थी कि इस मुद्दे का राजनीतिक फायदा होगा, इसलिए उन्होंने संभल को आग में जलने दिया। विपक्ष की जिम्मेदारी है कि वो वहां पर जाकर देखें और शांति को बहाल करने की कोशिश करें। लेकिन आज उनको संभल जाने से रोका जा रहा है। सपा के अखिलेश यादव को रोका गया, कांग्रेस को रोका जा रहा है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी बनती है कि अगर विपक्ष वहां पर जाना चाह रहा है, शांतिपूर्ण तरीके से जाने का मौका मिलना चाहिए।”

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र को मुख्यमंत्री मिलने में क्यों हो रही देरी? प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं-महायुति में कुछ भी ठीक नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो